/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/EcQAVbq0xucYCT0dhGby.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
अलीगढ़, वाईबीएन नेटवर्क।
कब किस पर दिल आ जाए कहा नहीं जा सकता। बड़ी बात तो यह है कि दिल के मामले में लोग रिश्तों की परवाह भी नहीं करते। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शादी से पहले सासअपने दामाद के साथ फुर्र हो गई। महिला बेटी के लिए बनाए गहने और नकदी भी अपने साथ ले गई। दामाद और सास की यह प्रेम कहानी चर्चाओं में है।
16 अप्रैल को होनी थी शादी
Advertisment
मामला जिले के मडराक थानाक्षेत्र के एक गांव का है। कुछ दिन पहले ही परिवार ने जिले के ही दादों थानाक्षेत्र निवासी एक युवक को अपनी बेटी के हाथ पीले करने के लिए अपनाया था। सब कुछ ठीक चल रहा था। 2 अप्रैल को पीली चिठ्ठी भी भेज दी गई। लड़की वालों ने दामाद को एक मोबाइल फोन भी गिफ्ट किया था। बेटी के लिए गहने आदि बनवाए गए थे। 16 अप्रैल को शादी होनी थी।
शॉपिंग के बहाने निकला और बोला मुझे मत ढूंढना
सास से सेटिंग होने के बाद दामाद अपने घर वालों से शॉपिंग का बहाना बनाकर घर से निकल गया और बाद में पिता को फोन करके कह दिया, मैं जा रहा हूं, मुझे मत ढूंढना। लड़के वालों ने उसकी ससुराल में फोन कर जानकारी करने का प्रयास किया, लेकिन वहां से जो जानकारी मिली, वह चौंकाने वाली थी, लड़के की होने वाली सास भी घर से गायब थी। लड़की के पिता ने देखा कि अलमारी में रखे गहने और नकदी भी गायब है। पत्नी के गायब होने पर पति ने थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई है, दूसरे ओर दामाद के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी है।
Advertisment
सास फोन पर करती थी बातें
पता चला है कि सास अपने दामाद से चोरी छिपे मोबाइल फोन पर बातें करती थी। फोन बातचीत के दौरान ही दोनों ने अपनी अलग दुनिया बसाने का निर्णय ले लिया और लड़की के बनाए गए गहने और नकदी लेकर सास अपने दामाद के साथ फुर्र हो गई। इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है, लोग तरह - तरह की बातें कर रहे हैं।
Advertisment