Advertisment

बारिश से मायानगरी मुंबई में त्राहिमाम त्राहिमाम, सड़कें जलमग्न, रेल, हवाई और यातायात सेवाएं ठप

भारी बारिश के कारण उपनगरीय रेल सेवाएं ठप हो गई हैं। सड़कों पर जलभराव से लोगों को आने-जाने में घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई में आने वाले कुछ दिन और बारिश होने का अनुमान है। 

author-image
Mukesh Pandit
Mumbai Rain
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन डेस्क। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार मूसलधार बारिश ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की रफ्तार रोक सी दी है। भारी बारिश के कारण उपनगरीय रेल सेवाएं ठप हो गई हैं। सड़कों पर जलभराव से लोगों को आने-जाने में घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई में आने वाले कुछ दिन और बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और उपनगरीय इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। एलिवेटेड ट्रैक पर बहुत अधिक भीड़ वाली दो मोनोरेल ट्रेन फंस गईं, जिसके 782 यात्रियों को बचा लिया गया। ट्रेन में फंसे कई यात्रियों ने दम घुटने की शिकायतें भी कीं।

mumbai rain01
Pedestrians wade through a waterlogged underbridge road as vehicles move on the overbridge heavy rainfall, in Mumbai

रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित

मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में भी जबरदस्त बारिश हो रही है। राज्य के दूसरे जिलों में भी लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सीएम फडणवीस ने अगले 48 घंटों को बेहद अहम बताया है। बारिश के कारण सीएसएमटी और ठाणे के बीच मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर सेवाएं आठ घंटे तक स्थगित रहीं।

हार्बर लाइन पर सीएसएमटी और मानखुर्द के बीच सेवाएं अब भी बंद हैं। पटरियों पर आठ इंच तक जलभराव दर्ज किया गया। भारी बारिश और नालासोपारा से वसई रोड स्टेशन के बीच जलजमाव के कारण करीब 100 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है। साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है।

Advertisment
mumbai rain 02
Fire Brigade vehicle wades through a waterlogged road following heavy rainfall, in Mumbai Photograph: (IANS)

मोनोरेल से निकाले 782 यात्री

मुंबई में भारी बारिश के बीच मंगलवार शाम एलिवेटेड ट्रैक पर बहुत अधिक भीड़ वाली दो मोनोरेल ट्रेन फंस गईं थीं, रेस्क्यू के जरिए कई घंटे की कवायद के बाद 782 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। ट्रेन में फंसे कई यात्रियों ने दम घुटने की शिकायत की. जिनमें से कुछ लोग बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण एयर कंडीशनर (एसी) बंद होने से बेहोश हो गए। लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित होने की वजह से यात्रियों के पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था और वह मोनोरेल में सवार हो गए। अचानक भीड़ को संभालने में सक्षम नहीं हो पाने के कारण ट्रेन में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क के बीच एक मोनोरेल ट्रेन में फंसे 582 यात्रियों को बचाया गया। जबकि एक अन्य मोनोरेल ट्रेन से 200 से यात्रियों को निकाला गया।  Mumbai heavy rainfall | Mumbai waterlogging news | Mumbai monsoon rains Monorail

एसडीआरएफ की 6 टीमें भी तैनात

महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई है। नांदेड़ जिले में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ की कुल 18 टीमें राज्य के विभिन्न हिस्सों में तैनात हैं, साथ ही एसडीआरएफ की 6 टीमें भी तैनात हैं।

mumbai Mumbai heavy rainfall Mumbai waterlogging news Mumbai monsoon rains
Advertisment
Advertisment