/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/polluted-delhi-2025-11-18-08-59-22.jpg)
उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, दिल्ली में गिरेगा तापमान परंतु प्रदूषण से राहत नहीं।एक्स
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। कई इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है और ज्यादातर शहरों में तापमान लगातार गिर रहा है। हालात ऐसे हैं कि लोगों को अब दोपहर की हल्की धूप भी राहत देने लगी है। दिल्ली एनसीआर में पारा लगातार गिर रहा है, लेकिन वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। मंगलवार की सुबह, गाजीपुर, आनंदविहार, धौला कुआं, एम्स आदि इलाके से आज सुबह की वीडियो, जहां शहर में जहरीली धुंध की चादर छाई हुई है। CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, इलाके का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 345 है, जिसे 'बेहद खराब' श्रेणी में रखा गया है।
मंगलवार सुबह कई इलाकों में छाई रही धुंध की परत
राष्ट्रीय राजधानी में जहरीली धुंध की एक परत छाई हुई है। CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, इलाके का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 381 है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है। अक्षरधाम इलाके में मंगलवर की सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा। य़हां का AQI 'बेहद खराब' श्रेणी में है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है। वीडियो AIIMS से है। pic.twitter.com/7gBvxIqiWc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2025
प्रदूषण की बात करें दिल्ली के बवाना इलाका सबसे प्रदूषित रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 427 रिकॉर्ड किया गया है। जो गंभीर श्रेणी में आता है। दूसरे नंबर वजीरपुर डिपो में एक्यूआई 401 रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा विवेक विहार 396, आईटीओ 394, आनंद विहार 384, अशोक 392, चांदनी चौक 384, सोनिया विहार 380, नजफगढ़ में एक्यूआई लेवल 324 दर्ज किया गया है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में जहरीली धुंध की एक परत छाई हुई है, AQI 'बेहद खराब' श्रेणी में है। वीडियो आनंद विहार से है। pic.twitter.com/y5k5cBXIh4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2025
राजधानी दिल्ली में अभी भी कई इलाकों का एक्यूआई 400 के बना हुआ हैं. हालांकि कई इलाकों में हवा में थोड़ा सा सुधार हुआ लेकिन अब भी हवा बेहद ख़राब से गंभीर श्रेणी में बनी हुई हैं. आने वाले दिनों में जिस तरह से सर्दी बढ़ेगी इसमें और इजाफा होने की संभावना हुई हैं.
VIDEO | The Delhi Pollution Control Committee (DPCC) board near the High Court displays the air quality index, indicating deteriorating air quality in the national capital. #DelhiAirQuality#AirPollution#PollutionUpdate
— Press Trust of India (@PTI_News) November 18, 2025
(Full video available on PTI Videos –… pic.twitter.com/CorhT1XEBw
प्रदूषण का स्तर अभी भी खतरनाक श्रेणी में
उत्तराखंड के पहाड़ी एवं मैदानी इलाकों में ठंड और शीतलहर से तापमान में गिरावट की संभावना है।आगामी 24 घंटों में उत्तर भारत और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में ठंडक जारी रहेगी। दिल्ली में न्यूनतम तापमान लगभग 11-12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 15-16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम आमतौर पर साफ लेकिन सर्द रहेगा। हवा की गति औसतन 7 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच रहेगी, जिससे धूल-धुंध का प्रभाव देखने को मिल सकता है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में जहरीली धुंध की एक परत छाई हुई है। CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, इलाके का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 381 है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है। वीडियो अक्षरधाम से है। pic.twitter.com/rK3kmLNpgx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2025
बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं
कुल मिलाकर, अगले 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत के लिए ठंडा मौसम रहेगा, लेकिन बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है। प्रदूषण नियंत्रण और स्वास्थ्य सुरक्षा प्राथमिकता लेकर चलने की आवश्यकता है। दिल्ली में आगामी 24 घंटों में तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम सामान्य रूप से धुंध भरा और हल्का बादल छाया रहेगा, जिसमें धूप भी मिलेगी। बारिश की संभावना इस अवधि में नहीं है। हवा हल्की-फुल्की चलेगी, जिससे मौसम ठंडा और खुशनुमा रहेगा। new delhi air pollution | lucknow air pollution | air pollution in delhi solution | air pollution effects | air pollution delhi | weather | delhi weather news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us