Advertisment

विमान हादसा, कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने एयर इंडिया पर लगाया झूठ बोलने का गंभीर आरोप

कांग्रेस महासचिव एवं सांसद केसी वेणुगोपाल ने एयर इंडिया के विमान हादसे की जांच की मांग करते आरोप लगाया कि फ्लाइट की तकनीकी खराबी को लेकर एयर इंडिया लगातार झूठ बोल रही है।  वेणुगोपाल समेत कई सांसदों को विमान में भयावह त्रासदी का सामना करना पड़ा। 

author-image
Mukesh Pandit
kc Venugopal

कांग्रेस महासचिव एवं सांसद केसी वेणुगोपाल(file phot)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस महासचिव एवं सांसद केसी वेणुगोपाल ने एयर इंडिया के विमान हादसे की जांच की मांग करते हुए कहा है कि फ्लाइट की तकनीकी खराबी को लेकर एयर इंडिया लगातार झूठ बोल रही है।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसदों और अन्य यात्रियों को बीती रात एयर इंडिया के विमान में भयावह त्रासदी का सामना करना पड़ा। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। इसमें वेणुगोपाल के अलावा अन्य कई सांसद सवार थे, जो केरल से दिल्ली आ रहे थे। 

सांसदों की जान की घंचे सांसत में फंसी रही

नई दिल्ली पहुंचने पर  कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने बताया कि कई सांसदों को ले जा रहे एयर इंडिया के विमान AI2455 को चेन्नई डायवर्ट करने के बाद रनवे पर हादसा टलने पर कहा, "इस मामले की जांच होनी चाहिए। कल एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। पायलट ने घोषणा की थी कि जब हम उतरने वाले थे तब रनवे पर एक और विमान था। मैंने DGCA से भी बात की है। उन्हें जांच करने दीजिए। एयर इंडिया झूठ बोल रही है..."। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही असलियत का पता चलेगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर हादसे को लेकर अनुभव भी साझा किए। इसमें पूरा वृंतात बताया गया है कि कैसे विमान की लैंडिंग कराई गई। 

तकनीकी खराबी के बाद चेन्नई डायवर्ट करना पड़ा

उल्लेखनीय है कि एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि केरल के तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI2455 को रविवार शाम तकनीकी खराबी के कारण चेन्नई डायवर्ट कर दिया गया। इसी फ्लाइट में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और अन्य सांसद भी सवार थे. विमान में संदिग्ध तकनीकी समस्या और मौसम की स्थिति के कारण इसे चेन्नई हवाई अड्डे के लिए डायवर्ट कर दिया गया. जैसा कि एयरलाइन ने पुष्टि की है।  Air India | air india accident | air india crash | air india news | air india flight ai171 | DGCA on Air India 

DGCA on Air India air india flight ai171 air india news air india crash air india accident Air India
Advertisment
Advertisment