Advertisment

दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट हादसे का शिकार होते-होते बची, दो घंटे हवा में ही चक्कर काटते रहे कई सांसद

केरल के तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली आ रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट को उस वक्त चेन्नई डायवर्ट करना पड़ा, जब क्रू को रास्ते में खराब मौसम के कारण संदिग्ध तकनीकी खराबी का पता चला। इस विमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव समेत कई सांसद थे।

author-image
Mukesh Pandit
PHOTO

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केरल के तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली आ रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट को उस वक्त चेन्नई डायवर्ट करना पड़ा, जब क्रू को रास्ते में खराब मौसम के कारण संदिग्ध तकनीकी खराबी का पता चला। इस विमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव समेत कई सांसद थे, जो संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने के दिल्ली आ रहे थे। एयर इंडिया एयरलाइन ने इसकी पुष्टि की है कि उड़ान संख्या A12455 चेन्नई में सुरक्षित उतर गई और विमान की जरूरी जांच की जाएगी।

तकनीकी गड़बड़ी से डायवर्ट का फैसला करना पड़ा

एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि 10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली AI2455 के चालक दल ने संदिग्ध तकनीकी समस्या और रास्ते में खराब मौसम के कारण एहतियातन चेन्नई की ओर रुख किया और विमान चेन्नई में सुरक्षित उतर गया।  दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 2455 - जिसमें मैं, कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे - आज भयावह रूप से त्रासदी के करीब पहुँच गई।

एक कष्टदायक यात्रा में बदली, केसी वेणुगोपाल

विमान में सवार कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने अनुभव शेय़र करते हुए लिखा,जो देरी से शुरू हुआ था, वह एक कष्टदायक यात्रा में बदल गया। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, हमें अभूतपूर्व अशांति का सामना करना पड़ा। लगभग एक घंटे बाद, कैप्टन ने उड़ान सिग्नल में खराबी की घोषणा की और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया। लगभग दो घंटे तक, हम उतरने की अनुमति का इंतज़ार करते हुए हवाई अड्डे के चक्कर लगाते रहे, जब तक कि हमारे पहले प्रयास के दौरान एक दिल दहला देने वाला क्षण नहीं आ गया - बताया जाता है कि उसी रनवे पर एक और विमान था। उस पल में, कैप्टन के तुरंत रुकने के फैसले ने विमान में सवार सभी लोगों की जान बचा ली। दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतर गया।

एयर इंडिया प्रवक्ता ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि हमें प्रभावित यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। चेन्नई में हमारे सहयोगी यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए उन्हें सहायता प्रदान कर रहे हैं और यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं। इस प्लेन में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई सांसद भी सवार थे। airindia | delhi flight incident | air india accident | Air India | air india news | DGCA on Air India

DGCA on Air India air india news Air India air india accident delhi flight incident airindia
Advertisment
Advertisment