Advertisment

ट्रंप के टैरिफ से निपटने को  PM मोदी की बैठकों का दौर जारी, निर्यात इकाइयों ने उत्पादन रोका

टैरिफ को लेकर पीएमओ में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद हैं। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। 

author-image
Mukesh Pandit
Modi Meeting delhi

बैठक करते मोदी। file

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।रूस से तेल की खरीद जारी रखने पर भारत पर थोपे गए 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ को निष्प्रभावी करने के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है। टैरिफ को लेकर पीएमओ में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद हैं।

इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। पीएमओ में चल रही इस बैठक में कई मंत्रालयों के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे। अतिरिक्त टैरिफ बुधवार से लागू हो जाएगा। उधर, टैरिफ का असर भी दिखने लगा है।  तिरुपुर, नोएडा, सूरत की निर्यात इकाइयों ने उत्पादन रोका दिया गया।

50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान कर दिया

अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले सामान पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान कर दिया। अमेरिका द्वारा इसके संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी टैरिफ पर बड़ी बैठक कर रहे हैं। पीएम मोदी के साथ बैठक इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद हैं। वहीं, इस बैठक में वाणिज्य, वित्त मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद हैं। पीएमओ में पीएम मोदी की ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। इस बैठक न केवल पीएम मोदी के साथ कई मंत्रालयों के मंत्री शामिल हैं। बल्कि वाणिज्य और विदेश मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल है। 

ट्रंप का टैरिफ बुधवार से लागू

बता दे कि 27 अगस्त से भारत पर अमेरिका का 50 प्रतिशत टैरिफ लागू हो जाएगा। अमेरिकी सरकार ने भारत से होने वाले आयात पर 25% एडिशनल टैरिफ लगाने वाला ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जुर्माने के तौर पर लगाया गया यह टैरिफ भारतीय समय के अनुसार 27 अगस्त को सुबह 9:31 बजे लागू हो जाएगा।

नोएडा, सूरत की निर्यात इकाइयों ने उत्पादन रोका 

निर्यातकों के शीर्ष निकाय फियो ने मंगलवार को भारतीय वस्तुओं पर उच्च अमेरिकी शुल्क पर गंभीर चिंता जताई और कहा कि तिरुपुर, नोएडा तथा सूरत के कपड़ा विनिर्माताओं ने इन भारी शुल्कों के कारण उत्पादन रोक दिया है। भारतीय वस्तुओं पर अमेरिकी शुल्क 27 अगस्त से बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगा। 

बड़े निर्यात बाजार में कारोबार प्रभावित रहेगा

Advertisment

भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) के अध्यक्ष एस सी रल्हन ने कहा कि इस कदम से भारतीय वस्तुओं का अपने सबसे बड़े निर्यात बाजार में कारोबार बुरी तरह बाधित होगा। उन्होंने इस घटनाक्रम को एक झटका बताया और कहा कि इससे अमेरिका को भारत के निर्यात पर गंभीर असर पड़ सकता है। भारत का ज्यादातर निर्यात अब चीन, वियतनाम, कंबोडिया, फिलिपीन और अन्य दक्षिण-पूर्वी तथा दक्षिण एशियाई देशों की तुलना में कम प्रतिस्पर्धी हो गया है। 

25 प्रतिशत शुल्क लगाने पर गंभीर चिंता 

उन्होंने कहा, फियो, अमेरिकी सरकार के भारतीय मूल के सामानो पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाने पर गंभीर चिंता व्यक्त करता है, जिससे कई निर्यात श्रेणियों पर कुल शुल्क 27 अगस्त, 2025 से 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।'' उन्होंने आगे कहा कि ''तिरुपुर, नोएडा और सूरत के कपड़ा और परिधान निर्माताओं ने उत्पादन रोक दिया है।'' रल्हन ने कहा कि यह क्षेत्र वियतनाम और बांग्लादेश के कम लागत वाले प्रतिद्वंद्वियों के सामने पिछड़ रहा है।  PM Modi Meeting | pm modi meeting today | Trump tariff impact | us india trade war | donald trump | donald trump news | Donald Trump India tax 

Donald Trump India tax donald trump news donald trump us india trade war Trump tariff impact pm modi meeting today PM Modi Meeting
Advertisment
Advertisment