Advertisment

Weather Updates : बारिश-आंधी ने गर्मी के तेवर ढीले किए, दो दिन और रहेगा खुशगवार मौसम

मौसम विभाग ने शनिवार को भी हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में तेज हवा बारिश और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की है। 

author-image
Mukesh Pandit
man rides bike
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।अभी दो-तीन दिन बारिश और आंधी-तूफान के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी। मौसम विभाग ने शनिवार को भी हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में तेज हवा बारिश और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की है। इसके लिए मौसम विभाग ने बकायदा रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तराखंड हिमाचल पंजाब राजस्थान पूर्वी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी थंडरस्टॉर्म बिजली गिरने और धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी गई है।

Waterlogged Roads in delhi

शनिवार को भी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को भी हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी है। इसके लिए मौसम विभाग ने बकायदा रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी थंडरस्टॉर्म, बिजली गिरने और धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी गई है। delhi ncr weather forecast | delhi weather today | Delhi weather update | weather

खराब मौसम के कारण विमान परिचालन में देरी

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार सुबह तेज आंधी व तूफान के साथ मूसलधार बारिश हुई, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। सिर्फ राजधानी में चार लोगों की मौत हो गई। मौसम के अचानक बदलने के कारण भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डीआईएएल) ने कहा कि खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं। ‘एअर इंडिया’ ने कहा कि प्रतिकूल मौसम के कारण उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

Advertisment

मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी हल्की वर्षा हो सकती है। गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने और 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आरके जेनामणि ने बताया कि अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से मिलने वाली नमी और हवा के मिलने के कारण आंधी-तूफान के साथ वर्षा की स्थिति बनी है।

वहीं, 200 उड़ाने विलंबित

236 जगह पेड़ उखड़ गए और 200 उड़ाने विलंबित हुईं। सुबह पांच बजे से आठ बजे महज तीन घंटे के दौरान 77.0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। 1901 से 2025 तक यह मई में 24 घंटे की दूसरी सर्वाधिक वर्षा है। इससे पहले 20 मई 2021 को 119.3 मिमी वर्षा हुई थी, जो आल टाइम रिकॉर्ड भी है। बारिश के कारण भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया।

weather Delhi weather update delhi weather today delhi ncr weather forecast
Advertisment
Advertisment