Advertisment

बारिश का कहर: हिमाचल में ब्यास नदी ने मचाया कहर, नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त, जम्मू में स्कूल-कालेज बंद

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का कहर जारी है। मंगलवार दोपहर रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर भूस्खलन हुआ, यह हादसा अर्धकुंवारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के नजदीक हुआ। उधर, हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी के उफान पर है। 

author-image
Mukesh Pandit
The Beas river is flowing above the danger mark

हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी उफान पर है।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का कहर जारी है। हिमाचाल में "लगातार बारिश के कारण रवीश ने ब्यास नदी पर उफान है और राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है... जलस्तर बहुत अधिक है।जबकि जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल 27 अगस्त, 2025 को बंद रहेंगे।उधर, हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी के उफान पर है। इससे मनाली में बाढ़ से भारी नुकसान पहुंचा है। 

flood in himachal

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से प्रदेश में तबाही मची हुई है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे के बंद होने से बहुत से लोग फंसे हुए हैं। मंडी से कुल्लू वाया कटौला मार्ग भी कन्नौज के पास बंद पड़ा है, जिसके चलते छोटे वाहन चालक भी अब हाईवे से होकर ही जा रहे हैं और यहां सड़क बंद होने के कारण फंसे हुए हैं। इस हाईवे पर मंडी जिला में पंडोह से लेकर औट तक विभिन्न स्थानों पर भारी लैंडस्लाइड हुई है। मंगलवार (26 अगस्त) सुबह से ही NHAI और PWD की मशीनरी मार्ग से मलबा हटाने के कार्य में जुटी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से मलबा हटाने में ज्यादा परेशानी पेश आ रही है।

ब्यास नदी के तेज़ बहाव की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने ब्यास नदी के उफान पर होने पर कहा, "जिले में लगभग सभी सब-डिवीज़न में नुकसान हुआ है। मनाली में सबसे ज़्यादा नुकसान हो रहा है। ब्यास नदी के तेज़ बहाव की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। पुराना मनाली पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है... अब तक की जानकारी के अनुसार, संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है, लेकिन जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।"

Advertisment

अनावश्यक यात्रा न करने की अपील

कुल्लू उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने ब्यास नदी के उफान पर होने पर कहा, "लगातार बारिश के कारण हमारा राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है... जलस्तर बहुत अधिक है। मैं सभी से अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित रहने का अनुरोध करती हूं... कुछ इलाकों को कल खाली करा लिया गया था और कुछ इलाकों को खाली कराया जा रहा है। हमारे सभी अधिकारी मैदान पर हैं..."

जम्मू में हिमकोटि मार्ग पहले ही बंद किया

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन के बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया। हादसा मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर लंबे रास्ते के बीच में हुआ। सुबह हिमकोटि मार्ग पहले ही बंद कर दिया गया था। लेकिन दोपहर तक पुराना मार्ग चालू था। भारी बारिश के चलते उसे भी बंद करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि अर्धकुंवारी क्षेत्र की 271 सीढ़ियों के पास भूस्खलन से कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। रेस्क्यू टीमें और श्राइन बोर्ड के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर भेजे गए हैं। यात्रियों की आवाजाही रोक दी गई है ताकि बचाव कार्य तेज़ी से हो सके।  Himachal rain havoc | Flooding 2025 | flash flood in chamoli | flash floods in uttarkashi | floods

Himachal rain havoc flash floods in uttarkashi floods flash flood in chamoli Flooding 2025
Advertisment
Advertisment