Advertisment

Supreme Court: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा करने संबंधी याचिका पर सोमवार को सुनवाई

Supreme Court: प्रयागराज में जारी महाकुंभ के दौरान संगम क्षेत्र में 29 जनवरी को भगदड़ मचने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 अन्य लोग घायल हो गए थे। मामले की न्यायिक जांच की जा रही है। आयोग की टीम घटनास्थल का दौरा कर चुकी है।

author-image
Mukesh Pandit
spreme

Photograph: (File)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क।

उच्चतम न्यायालय सोमवार को उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशिष्ट दिशा-निर्देश और नियम लागू करने का अनुरोध किया गया है। प्रयागराज में जारी महाकुंभ के दौरान संगम क्षेत्र में 29 जनवरी को भगदड़ मचने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 अन्य लोग घायल हो गए थे।

प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की पीठ करेगी सुनवाई

न्यायालय की वेबसाइट पर 'अपलोड' की गई तीन फरवरी की वाद सूची के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी। याचिका में भगदड़ की घटनाओं को रोकने और अनुच्छेद 21 के तहत समानता एवं जीवन के मौलिक अधिकारों की रक्षा करने का अनुरोध किया गया है। याचिका में केंद्र और सभी राज्यों को पक्षकार बनाया गया है। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों को सामूहिक रूप से काम करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है ताकि महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जा सके। 

महाकुंभ

य़ाचिका में राज्य सरकार को दिशा-निर्देश देने का अनुरोध

Advertisment

याचिका में कहा गया है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत यह याचिका दायर की गई है जिसमें महाकुंभ में भगदड़ की घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकारों को दिशानिर्देश देने का अनुरोध किया गया है। याचिकाकर्ता ने शीर्ष अदालत से आग्रह किया है कि वह उत्तर प्रदेश सरकार को भगदड़ की घटना पर स्थिति रिपोर्ट पेश करने और लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दे। 

यह भी पढें:  Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी पर अमृत स्नान, योगी ने कसे अधिकारियों के पेंच, बोले- “जीरो एरर” चाहिए

न्यायिक आयोग कर रहा है जांच

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने भगदड़ की जांच के लिए तीन सदस्यों वाले न्यायिक जांच आयोग की घोषणा की है। आयोग ने घटना के दो दिन बाद मौके पर जाकर स्थिति का आकलन किया और कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए। चार दिन बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौके पर पहुंचे और हेलीकाप्टर से मुआयना किया है। 28 जनवरी की रात को संगम नोज के समीप अचानक भगदड़ मच गई थी। घटना के करीब 16 घंटे बाद मृतकों का आंकड़ा जारी किया है। हालांकि अपुष्ट सूत्र मृतकों की संख्या शासन के आंकड़ों के कई गुना अधिक बताया जा रहा है। 

Advertisment

यह भी पढें: Mahakumbh 2025: VVIP का डेरा, उपराष्ट्रपति, सीएम और 118 राजनयिक पहुंचे संगम

महाकुंभ 2025
Advertisment
Advertisment