/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/salman-khurshid-2025-09-10-18-09-52.jpg)
यंग भारत न्यूज 'लाइव ब्लॉग' में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा मकसद है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुडे रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह 'लाइव ब्लॉग' खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बने रहें।
महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें
स्वास्थ्य, मनोरंजन और लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ी देश- विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।
live updates, top news,hindi news headlines, headlines today
- Sep 10, 2025 18:09 IST
US- India Trade Talks पर बोले सलमान खुर्शीद, समझदारी वापस आती है तो अच्छा है
दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत- अमेरिका व्यापार वार्ता जारी रखने संबंधी पोस्ट पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि कोई समाधान तो निकलेगा। कांग्रेस नेता ने कहा- भारत के हितों के संदर्भ में जिस तरह से बातें कही गईं या कदम उठाए गए, वह बेहद कष्टदायक और चिंताजनक रहा है... यदि समझदारी वापस आती है और हम अपने संबंधों को सामान्य कर पाते हैं तो यह भारतीय जनता और उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। यह सिर्फ हमारी अर्थव्यवस्था का सवाल नहीं है, देश का सवाल है।
#WATCH | Delhi | On US President Trump's post on continuing India-US trade negotiations, Congress leader Salman Khurshid says, "I hope that there is a solution... The manner in which things have been said or done vis-à-vis India's interests has been very distressing and very… pic.twitter.com/Ok28zGAa06
— ANI (@ANI) September 10, 2025 - Sep 10, 2025 16:41 IST
सोनिया गांधी के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर फर्जीवाड़े के जरिए मतदाता सूची में नाम दाखिल कराने के मामले में सुनवाई की। कोर्ट ने फिलहाल फैसला रिजर्व रखा है। मामले पर एएनआई से बात करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सोनी ने कहा- सोनिया गांधी ने 1983 में भारत की नागरिकता ली थी, जबकि मतदाता सूची में उनका नाम 1980 में ही शामिल हो गया था। हालांकि संसद में हंगामा होने के उनकी वोटर आईडी 1982 में रद्द कर दी गई थी। अनिल सोनी ने आगे बताया- 1983 में सोनिया गांधी को नागरिकता मिलने से पहले ही मतदाता सूची में उनका नाम फिर से शामिल हो गया था।
#WATCH | Delhi | Senior Advocate Counsel for the complainant, Senior Advocate Anil Soni, says "Sonia Gandhi took Indian citizenship in 1983, but got registered as a voter in 1980. We have filed a petition against this in the court... Though her voter ID got cancelled in 1982 due… https://t.co/VFKKhf2yIYpic.twitter.com/2XEbBNzsHE
— ANI (@ANI) September 10, 2025 - Sep 10, 2025 15:57 IST
भारतीय और इतालवी नौसेना ने अरब सागर में किया युद्धाभ्यास, बढाई साझेदारी
भारतीय नौसेना के नवीनतम स्वदेशी गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस सूरत ने इतालवी नौसेना के एंड्रिया डोरिया क्लास विध्वंसक के साथ पासेक्स एक्सरसाइज में भाग लिया। इस नौसैनिक अभ्यास में रणनीतिक गतिविधियां , विमानों की ट्रैकिंग, संचार अभ्यास और फ्लाइंग ऑपरेशंस जैसे कई युद्धाभ्यास किए गए। भारतीय नौसेना के मुताबिक अभ्यास पूरा होने पर दोनों नौसेनाओं के जहाजों ने पारंपरिक सेरेमोनियल स्टीमपास्ट के माध्यम से एक-दूसरे का सम्मान करते हुए मित्रता की भावना प्रदर्शित की।
INS Surat, the latest indigenous guided missile destroyer of the Indian Navy, mission deployed in the north Arabian Sea, participated in a Passage Exercise (PASSEX) with ITS Caio Duilio, an Andrea Doria Class destroyer of the Italian Navy, on 07 Sep 25.
— ANI (@ANI) September 10, 2025
The exercise included… pic.twitter.com/v6UuYCDWxm - Sep 10, 2025 15:48 IST
उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के वोट कम हुए विपक्ष के बढ़े ः शिवसेना सांसद
उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के वोट घटने पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा- पिछली बार एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले थे, लेकिन इस बार एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने 15 वोट अमान्य होने पर भी सवाल उठाया है। शिवसेना सांसद ने कहा- पिछली बार विपक्ष को 26 प्रतिशत वोट मिले थे, इस बार 40 प्रतिशत।
#WATCH | Delhi: On the victory of NDA candidate C.P. Radhakrishnan in the Vice Presidential election, Shiv Sena (UBT) MP Arvind Sawant says,"...He (C.P. Radhakrishnan) must have brought them (the votes)...How were 15 votes invalid?... Last time, Jagdeep Dhankhar received 528… pic.twitter.com/a9aP0ibkDT
— ANI (@ANI) September 10, 2025 - Sep 10, 2025 15:07 IST
नेपाल सीमा पर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, एसएसबी के साथ बार्डर पर निगरानी
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि नेपाल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य पुलिस पूरी तरह सतर्क और अलर्ट मोड पर है। मुख्यालय के अनुसार, उत्तराखंड की नेपाल के साथ सीधी सीमा लगती है, और इसी को ध्यान में रखते हुए पिथौरागढ़ के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस बल और सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा संयुक्त गश्त और निगरानी की जा रही है।
Uttarakhand Police Headquarters states that, in view of the current situation in Nepal, the state police are fully vigilant and on alert.
— ANI (@ANI) September 10, 2025
PHQ stated that Uttarakhand shares a direct border with Nepal, and accordingly, joint patrolling and surveillance are being carried out in… pic.twitter.com/CFnHsdP64K - Sep 10, 2025 14:10 IST
कांग्रेस सांसद बोले- पंजाब से नाराज हैं पीएम, राहत पैकेज बताया कम
केंद्र सरकार से पंजाब को मिले राहत पैकेज पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि इस राहत पैकेज से कोई संतुष्ट नहीं है। न तो पंजाब और न ही राज्य सरकार। उन्होंने लिखा है कि हमें उम्मीद थी प्रधानमंत्री पंजाब के साथ खड़े होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शायद पीएम पंजाब से नाराज हैं। उन्होंंने मन की बात कार्यक्रम में पंजाब का जिक्र नहीं किया। बता दें कि मंगलवार को पंजाब के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने बाढ़ के चलते पंजाब के लिए 1600 करोड़ का पैकेज देने का ऐलान किया था।
- Sep 10, 2025 13:28 IST
सीपी राधाकृष्णन की मां बोलीं मैं बेहद खुश हूं, 62 साल पुरानी बात भी बताई
तमिलनाडुः उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित सी.पी. राधाकृष्णन की मां जानकी अम्माल ने एएनआई से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा- जब मेरा बेटा पैदा हुआ, उस समय राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन थे। वे एक शिक्षक थे, और मैं भी एक शिक्षिका थी। उनकी याद में मैंने अपने बेटे का नाम उनके नाम पर रखा। उस समय मेरे पति ने पूछा- क्या तुम यह नाम इसलिए रख रही हो ताकि तुम्हारा बेटा एक दिन राष्ट्रपति बने? 62 साल बाद वह सपना सच हो गया। मैं बेहद खुश हूं।
Tiruppur, Tamil Nadu: Mother of Vice President-elect CP Radhakrishnan, Janaki Ammal says, "When my son was born, the then President Radhakrishnan was in office. He was a teacher, and I too was a teacher. In his memory, I named my son after him. At that time, my husband looked at… pic.twitter.com/DKnoRskKta
— ANI (@ANI) September 10, 2025 - Sep 10, 2025 12:38 IST
12 सितंबर को शपथ ले सकते हैं सीपी राधाकृष्णन
सीपी राधाकृष्णन 12 सितंबर को उप- राष्ट्रपति पद की शपथ ले सकते हैं। बता दे कि पिछले दिनों जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद मंगलवार को हुए चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन ने भारी मतों से यह चुनाव जीत लिया।
- Sep 10, 2025 12:28 IST
राहुल बोले- “वोट चोर गद्दी छोड़” का स्लोगन बार- बार साबित करेंगे
रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने एएनआई से बात करते हुए कहा है कि हमने वोट चोर गद्दी छोड़ का स्लोगन दिया और उसे साबित भी कर दिया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा- हम इस स्लोगन को फिर साबित करेंगे, बार- बार साबित करेंगे और हर बार नए अंदाज में करेंगे।
#WATCH | Raebareli, UP | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "The main slogan 'Vote chor, gaddi chhor' is being proved across the country. We will prove it again and again in more and more dramatic ways" pic.twitter.com/e9Vw6dmkd0
— ANI (@ANI) September 10, 2025 - Sep 10, 2025 12:17 IST
भाजपा ने रायबरेली में राहुल गांधी का विरोध किया, इस बात पर कहा- माफी मांगो
भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की रायबरेली यात्रा के दौरान प्रदर्शन कर रही है। बता दें कि राहुल गांधी आज अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली की यात्रा पर है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर कहे गए अपमान जनक शब्दों पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अपने हाथ में राहुल गांधी माफी मांगों जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की- फुल्की झड़प भी हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी पर पीएम मोदी की मांग अपशब्द कहने का आरोप लगाया और माफी मांगने की मांग की।
#WATCH | UP | BJP staged a protest against Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi over the derogatory remarks against PM Modi's late mother at a Mahagathbandhan event, as he visits Raebareli. pic.twitter.com/CJRS4OvBmZ
— ANI (@ANI) September 10, 2025 - Sep 10, 2025 12:05 IST
एमजे अकबर बोले- पीएम मोदी की स्वदेशी विदेश नीति से बदला ट्रंप का लहजा
पूर्व विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषा और लहजे में बदलाव से साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेशी विदेश नीति कितनी कारगर रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एमजे अकबर ने कहा- पीएम मोदी का साफ संदेश है कि दोहरे मापदंड नहीं चलेंगे और ना ही व्यापार के लिए भारत अपनी संप्रभुता से समझौता करेगा। उन्होंने कहा- कि ट्रंप प्रशासन के अधिकारी भी राष्ट्रपति की बातें ध्यान से सुन रहे होंगे और उन्हें मौन की भाषा का असर भी समझ आ गया होगा। भारत अपमान का जवाब अपमान से नहीं बल्कि परिपक्वता से देता है।
#WATCH | On US President Trump's post on continuing India-US trade negotiations & PM Modi's response to it, Former MoS for External Affairs, MJ Akbar says, "President Trump's change of mood, change of tone, change of language is powerful evidence of the effectiveness of Prime… pic.twitter.com/hJynbog7F2
— ANI (@ANI) September 10, 2025 - Sep 10, 2025 11:26 IST
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले- मोदी और ट्रंप के बजाय वार्ता भारत- अमेरिका के बीच हो
भारत- यूएस व्यापार वार्ता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर भारत- अमेरिका संबंधों का मुद्दा फिर चर्चा में आ गया है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने इस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- वार्ता अबकी बार मोदी और ट्रंप के बीच नहीं, बल्कि भारत और अमेरिका के बीच हो। इस वार्ता में दोनों देशों के हित हों। उन्होंने कहा- अमेरिका के साथ हमारे संबंध आज से नहीं बल्कि जवाहर नेहरू के समय से हैं। बाद में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, नरसिंहाराव और अटल बिहारी वाजेपेयी ने इन्हें आगे बढ़ाया लेकिन जब मोदी सत्ता में आए तो उन्होंने हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप जैसे कार्यक्रमों के जरिए संबंधों को इस हाल में पहुंचा दिया। एएनआई से बात करते हुए प्रमोद तिवारी ने यह भी उम्मीद जाहिर की है कि भारत- अमेरिका संबंध जल्द बेहतर होंगे।
#WATCH | On US President Trump's post on continuing India-US trade negotiations & PM Modi's response to it, Congress MP Pramod Tiwari says, "India-US relations are not just of the present day. Pandit Jawaharlal Nehru had laid a strong foundation. Indira ji, Rajiv ji, Narasimha… pic.twitter.com/iygE3BtkfH
— ANI (@ANI) September 10, 2025 - Sep 10, 2025 10:56 IST
ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, मनीष तिवारी बोले- ऐसी भी क्या जल्दी
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं को जारी रखने संबंधी पोस्ट और उस पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा- ट्रंप का कोई भरोसा नहीं, हो सकता है वे कल ट्रुथ पर इसके उलट पोस्ट लिख दें। जब तक भारत के अनुकूल समझौता न हो जाए , तभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूएस- भारत ट्रेड वार्ता को लेकर कहा था कि दोनों देशों की बीच वार्ता जारी रहने से घोषणा करते हुए उन्हें खुशी हो रही है। ट्रंप की इस पोस्ट पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी कि भारत और अमेरिका नेचुरल पार्टनर हैं।
#WATCH | On US President Trump's post on continuing India-US trade negotiations & PM Modi's response to it, Congress MP Manish Tewari says, "It is not done till it is not done. So, with great respect, you may have a different Truth Social post from President Trump tomorrow.… pic.twitter.com/fyhXOitxzV
— ANI (@ANI) September 10, 2025 - Sep 10, 2025 10:13 IST
पंजाब के राज्यपाल ने सूबे के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पहले हिमाचल और फिर पंजाब का हवाई सर्वे किया था। पीएम ने दोनों राज्यों में अधिकारिक बैठकें भी लीं और हिमाचल को 1500 करोड़ व पंजाब को 1600 करोड़ का पैकेज देने की घोषणा की थी।
#WATCH | Punjab Governor Gulab Chand Kataria conducts an aerial survey of the flood-affected areas of Punjab.
— ANI (@ANI) September 10, 2025
(Source: PRO Governor) pic.twitter.com/QJaVILdvru - Sep 10, 2025 09:32 IST
पीएम मोदी कल मॉरीशस के पीएम से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, बनारस सजकर तैयार
उत्तर प्रदेशः मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के स्वागत के लिए तैयार है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री 11 सितंबर को वाराणसी में द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
#WATCH | Uttar Pradesh | Varanasi is all decked up to welcome Mauritius Prime Minister Navinchandra Ramgoolam. Prime Minister Narendra Modi and the Prime Minister of Mauritius will hold a bilateral meeting in Varanasi on 11th September. pic.twitter.com/wPCVbHizjs
— ANI (@ANI) September 10, 2025 - Sep 10, 2025 09:14 IST
रूस तेल आयात को लेकर चीन पर सेंकेंडरी टैरिफ क्यों नहीं लगा रहा US ः डेविड गोल्डविन
वैश्विक ऊर्जा और भू-राजनैतिक विशेषज्ञ डेविड गोल्डविन का कहना है कि अमेरिका की नीति शुरू से ही पाखंडी रही है। एएनआई के मुताबिक डेविड गोल्डविन का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के पास काफी दबाव बनाने की ताकत थी, और उन्हें लगता था कि भारत पर उनका प्रभाव है, लेकिन अब उन्हें यह समझ आ रहा है कि चीन पर उनका ज्यादा दबाव नहीं है, इस पूरे मामले से, विशेष रूप से भारत के साथ कूटनीतिक संबंधों के संदर्भ में, जो वह सीख रहे हैं, वह यह है कि यह 'तेल हथियार' उतना प्रभावी नहीं था जितना उन्होंने सोचा था। भारत उतना कमजोर नहीं है जितना उन्होंने मान लिया था। लेकिन जब वह चीन के खिलाफ, रूस, वेनेज़ुएला या ईरान के मामलों में, सख्ती नहीं दिखाते, तो इसका असर उल्टा हो रहा है। न तो ट्रंप अमेरिका के लिए कोई जीत हासिल कर पा रहे हैं, और न ही चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कोई गठबंधन बना पा रहे हैं। वह सिर्फ चीन को और मजबूत बना रहे हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us