Advertisment

Top Headlines LIVE: 12 सितंबर को शपथ ले सकते हैं सीपी राधाकृष्णन

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
New Update
CP Radhakrishnan

यंग भारत न्यूज 'लाइव ब्लॉग' में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। चाहे बात राजनीति की हो, अर्थव्यवस्था की, सामाजिक मुद्दों की, या फिर वैश्विक घटनाओं की, हमारा मकसद है तथ्यपरक, गहन और संतुलित जानकारी सबसे पहले प्रदान करना। यह ब्लॉग आपके लिए है, ताकि आप दुनिया की हर बड़ी और छोटी हलचल से जुडे रहें। हम चाहते हैं आपको ऐसी सूचनाएं देना जो न केवल जागरूक करें, बल्कि विचार और विश्लेषण को भी प्रेरित करें। यह 'लाइव ब्लॉग' खबरों का एक विश्वसनीय स्रोत है, जहां हर अपडेट तथ्यों पर आधारित और समयबद्ध होता है। हमारे साथ खबरों की इस यात्रा का हिस्सा बने रहें।

महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानें

स्वास्थ्य, मनोरंजन और लाइफस्टाइल के साथ ही तमाम मुद्दों से जुड़ी देश- विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को विस्तार से जानने के लिए अलग से संबंधित खबर पर क्लिक करें। हम खबरों को आम बोलचाल की भाषा में पेश करने का प्रयास करते हैं ताकि पाठकों को इन्हें समझने में आसानी हो और हर जरूरी खबर से रू-ब-रू होकर पाठक समय से अपडेट हो सकें। समसामयिक विषयों पर एक्सपर्ट्स के विचार जानने के लिए नजरिया कॉलम में जाएं।

live updates, top news,hindi news headlines, headlines today

  • Sep 10, 2025 12:38 IST

    12 सितंबर को शपथ ले सकते हैं सीपी राधाकृष्णन

    सीपी राधाकृष्णन 12 सितंबर को उप- राष्ट्रपति पद की शपथ ले सकते हैं। बता दे कि पिछले दिनों जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद मंगलवार को हुए चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन ने भारी मतों से यह चुनाव जीत लिया।



  • Sep 10, 2025 12:28 IST

    राहुल बोले- “वोट चोर गद्दी छोड़” का स्लोगन बार- बार साबित करेंगे

    रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने एएनआई से बात करते हुए कहा है कि हमने वोट चोर गद्दी छोड़ का स्लोगन दिया और उसे साबित भी कर दिया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा- हम इस स्लोगन को फिर साबित करेंगे, बार- बार साबित करेंगे और हर बार नए अंदाज में करेंगे।



  • Sep 10, 2025 12:17 IST

    भाजपा ने रायबरेली में राहुल गांधी का विरोध किया, इस बात पर कहा- माफी मांगो

    भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की रायबरेली यात्रा के दौरान प्रदर्शन कर रही है। बता दें ‌कि राहुल गांधी आज अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली की यात्रा पर है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर कहे गए अपमान जनक शब्दों पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अपने हाथ में राहुल गांधी माफी मांगों जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की- फुल्की झड़प भी हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी पर पीएम मोदी की मांग अपशब्द कहने का आरोप लगाया और माफी मांगने की मांग की।



  • Sep 10, 2025 12:05 IST

    एमजे अकबर बोले- पीएम मोदी की स्वदेशी विदेश नीति से बदला ट्रंप का लहजा

     पूर्व विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषा और लहजे में बदलाव से साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेशी विदेश नीति कितनी कारगर रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एमजे अकबर ने कहा- पीएम मोदी का साफ संदेश है कि दोहरे मापदंड नहीं चलेंगे और ना ही व्यापार के लिए भारत अपनी संप्रभुता से समझौता करेगा। उन्होंने कहा- कि ट्रंप प्रशासन के अधिकारी भी राष्ट्रपति की बातें ध्यान से सुन रहे होंगे और उन्हें मौन की भाषा का असर भी समझ आ गया होगा। भारत अपमान का जवाब अपमान से नहीं बल्कि परिपक्वता से देता है।



  • Sep 10, 2025 11:26 IST

    कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले- मोदी और ट्रंप के बजाय वार्ता भारत- अमेरिका के बीच हो

    भारत- यूएस व्यापार वार्ता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर भारत- अमेरिका संबंधों का मुद्दा फिर चर्चा में आ गया है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने इस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- वार्ता अबकी बार मोदी और ट्रंप के बीच नहीं, बल्कि भारत और अमेरिका के बीच हो। इस वार्ता में दोनों देशों के हित हों। उन्होंने कहा- अमेरिका के साथ हमारे संबंध आज से नहीं बल्कि जवाहर नेहरू के समय से हैं। बाद में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, नरसिंहाराव और अटल बिहारी वाजेपेयी ने इन्हें आगे बढ़ाया लेकिन जब मोदी सत्ता में आए तो उन्होंने हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप जैसे कार्यक्रमों के जरिए संबंधों को इस हाल में पहुंचा दिया। एएनआई से बात करते हुए प्रमोद तिवारी ने यह भी उम्मीद जाहिर की है कि भारत- अमेरिका संबंध जल्द बेहतर होंगे। 



  • Sep 10, 2025 10:56 IST

    ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, मनीष तिवारी बोले- ऐसी भी क्या जल्दी

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं को जारी रखने संबंधी पोस्ट और उस पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा- ट्रंप का कोई भरोसा नहीं, हो सकता है वे कल ट्रुथ पर इसके उलट पोस्ट लिख दें। जब तक भारत के अनुकूल समझौता न हो जाए , तभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूएस- भारत ट्रेड वार्ता को लेकर कहा था कि दोनों देशों की बीच वार्ता जारी रहने से घोषणा करते हुए उन्हें खुशी हो रही है। ट्रंप की इस पोस्ट पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी कि भारत और अमेरिका नेचुरल पार्टनर हैं।

     



  • Sep 10, 2025 10:13 IST

    पंजाब के राज्यपाल ने सूबे के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया

    पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पहले हिमाचल और फिर पंजाब का हवाई सर्वे किया था। पीएम ने दोनों राज्यों में अधिकारिक बैठकें भी लीं और हिमाचल को 1500 करोड़ व पंजाब को 1600 करोड़ का पैकेज देने की घोषणा की थी।



  • Sep 10, 2025 09:32 IST

    पीएम मोदी कल मॉरीशस के पीएम से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, बनारस सजकर तैयार

    उत्तर प्रदेशः मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के स्वागत के लिए तैयार है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री 11 सितंबर को वाराणसी में द्विपक्षीय बैठक करेंगे।



  • Sep 10, 2025 09:14 IST

    रूस तेल आयात को लेकर चीन पर सेंकेंडरी टैरिफ क्यों नहीं लगा रहा US ः डेविड गोल्डविन

    वैश्विक ऊर्जा और भू-राजनैतिक विशेषज्ञ डेविड गोल्डविन का कहना है कि अमेरिका की नीति शुरू से ही पाखंडी रही है। एएनआई के मुताबिक डेविड गोल्डविन का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के पास काफी दबाव बनाने की ताकत थी, और उन्हें लगता था कि भारत पर उनका प्रभाव है, लेकिन अब उन्हें यह समझ आ रहा है कि चीन पर उनका ज्यादा दबाव नहीं है, इस पूरे मामले से, विशेष रूप से भारत के साथ कूटनीतिक संबंधों के संदर्भ में, जो वह सीख रहे हैं, वह यह है कि यह 'तेल हथियार' उतना प्रभावी नहीं था जितना उन्होंने सोचा था। भारत उतना कमजोर नहीं है जितना उन्होंने मान लिया था। लेकिन जब वह चीन के खिलाफ, रूस, वेनेज़ुएला या ईरान के मामलों में, सख्ती नहीं दिखाते, तो इसका असर उल्टा हो रहा है। न तो ट्रंप अमेरिका के लिए कोई जीत हासिल कर पा रहे हैं, और न ही चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कोई गठबंधन बना पा रहे हैं। वह सिर्फ चीन को और मजबूत बना रहे हैं।



live updates top news hindi news headlines headlines today
Advertisment
Advertisment