Advertisment

Tulsi Gabbard की  पीएम मोदी से मुलाकात, रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा, संगम का जल भेंट किया

मोदी ने गबार्ड को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह और भारत के 1.4 अरब लोग इस साल के अंत में राष्ट्रपति का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

author-image
Mukesh Pandit
gabard meet modi

Photograph: (X)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मोदी ने गबार्ड को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह और भारत के 1.4 अरब लोग इस साल के अंत में राष्ट्रपति का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

दोनों देश आतंकवाद से निपटने को प्रतिबद्ध

मुलाकात के बाद मोदी ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद से निपटने तथा समुद्री एवं साइबर सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने पिछले महीने वाशिंगटन की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी सार्थक चर्चा को याद किया। 

Advertisment

मोदी ने अमेरिकी यात्रा का उल्लेख किया

मोदी ने अमेरिका की यात्रा के दौरान तुलसी गबार्ड के साथ हुई बातचीत को भी याद किया और रक्षा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, आतंकवाद रोधी उपायों और वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह और भारत के 1.4 अरब लोग इस वर्ष के अंत में उनका भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। 

Advertisment

संगम का जल भेंट किया

मोदी ने कहा, ‘‘तुलसी गबार्ड का भारत में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। दोनों देश आतंकवाद से निपटने और समुद्री एवं साइबर सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ मोदी ने गबार्ड को महाकुंभ से लाया गया गंगाजल भी भेंट किया। बयान में कहा गया कि गबार्ड ने प्रधानमंत्री को रुद्राक्ष की माला भेंट की।

Advertisment
Advertisment