Advertisment

Weather Alert: उत्तरकाशी में रेस्क्यू जारी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद रेस्क्यू जारी, मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर से दक्षिण भारत होगी बारिश।

author-image
Dhiraj Dhillon
Rescue Operation in Uttarkashi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, आईएएनएस। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद आर्मी, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है और उत्तरकाशी में भी भारी बारिश के आसार हैं। 

उत्तरकाशी में भी भारी बारिश के आसार 

मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "उत्तराखंड में और अधिक बारिश होने की संभावना है। हरिद्वार में बुधवार सुबह तक करीब 22 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है। अनुमान है कि उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में भारी हो सकती है। साथ ही उत्तरकाशी में भी आज भारी बारिश के आसार हैं। बारिश के मद्देनजर उत्तराखंड के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।" 

उत्तर भारत के इन राज्यों में होगी बारिश

अखिल श्रीवास्तव ने कहा, "बारिश को लेकर जो भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं, जनता को उसका पालन करना चाहिए। साथ ही, जलभराव और लैंडस्लाइड वाले क्षेत्रों से लोगों को दूर रहने की सलाह दी जाती है।" मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। उन्होंने कहा, "दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में इस सप्ताह हल्की और भारी बारिश की उम्मीद है। 

दक्षिण भारत में जमकर बरसेंगे बदरा

इसके अलावा, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। देश के कई अन्य राज्यों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।" बता दें कि उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में पांच अगस्त को बादल फटने की घटना से भारी तबाही मची है। इस घटना के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। 
Advertisment
current weather conditions | IMD Weather Warning | imd weather forecast today | india weather forecast | india weather news
india weather news india weather forecast imd weather forecast today IMD Weather Warning current weather conditions
Advertisment
Advertisment