Advertisment

Weather Updates: गर्म कपड़े पहनकर ही रखें, अभी ठंड का दौर जारी रहने वाला है

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवटें ले रहा है। जनवरी का अंतिम सप्ताह तेज धूप खिलने से काफी गर्म रहा और उच्चतम तापमान 25.03 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। 

author-image
Mukesh Pandit
KAISA RAHEGA MAUSAM
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली , वाईबीएन नेटवर्क।

Weather Updates:दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवटें ले रहा है। जनवरी का अंतिम सप्ताह तेज धूप खिलने से काफी गर्म रहा और उच्चतम तापमान 25.03 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। फरवरी के प्रथम सप्ताह से मौसम में एक बार बदलाव देखा जा सकता है। दिल्ली, उप्र, बिहार, हरियाणा और राजस्थान में कुछ दिनों की गर्मी के बाद ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है। पश्चिम विक्षोप सक्रिय होने से मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है। घने कोहरे और शीतलहर के बीच बारिश ठंड को और बढ़ा सकती है।

दिन में धूप की तपिश और रात में ठंड का अहसास

दिल्ली-एनसीआर की बाते करें तो दिन के समय हल्की धूप से राहत जरूर मिल रही है, लेकिन शाम ढलते ही ठंड फिर से अपना असर दिखा रही है। न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। यहां तेज सर्द हवाओं की वजह से हालात और भी कठिन हो गए हैं। बर्फबारी से यहां पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है, लेकिन स्थानीय लोगों को ठंड से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कश्मीर की हवाएं मैदानी इलाकों को प्रभावित करती हैं और नीचे शीत लहर चलने लगती है।

weather fire
Photograph: (google)

यह भी पढ़ें: Britain ने अपने नागरिकों को किया आगाह, भारत में सैटेलाइट फोन के इस्तेमाल से बचें

Advertisment

उत्तर प्रदेश में घना कोहरा और शीतलहर का कहर

उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में घने कोहरे से दृश्यता काफी कम हो गई है। आईएमडी ने उप्र के के लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ और गोरखपुर जैसे इलाकों में भी शीतलहर का असर जारी है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रह सकती है।पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, पूर्णिया, और किशनगंज समेत कई जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। 

यह भी पढ़ें:Supreme Court: पीजी मेडिकल प्रवेश में राज्य कोटे का आरक्षण खत्म, बताया असंवैधानिक

राजस्थान में बारिश की संभावना

राजस्थान में भी सर्दी का असर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार फरवरी के पहले हफ्ते में यहां बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूर्वी राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन रात का तापमान तेजी से गिर रहा है। ऐसे में अनुमान है कि बारिश के बाद यहां सर्दी फिर से बढ़ सकती है।

Advertisment

उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी  

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जिससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. घने कोहरे और ठंडी हवाओं से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Advertisment
Advertisment