/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/z0evF3as92Kw1lBHWRqR.jpg)
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क।अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच दोस्ती का वक्त शायद पूरा हो गया है, जितनी तेजी से ये दोनों एक-दूसरे के करीब आए, उतनी ही तेजी से अब एक दूसरे से दूर जा रहे हैं। इसके बाद अनेक सवाल उठने लगे हैं। इनमें एक सवाल तेजी से हवा में तैर रहा है कि क्या एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के राज खोलेंगे। दोनों के संबंधों में दरारें पड़ने की खबरों के बीच अचानक जेफरी एपस्टीन केस फिर से दुनिया सुर्खियों में है। इसमें 150 से ज्यादा बड़े नाम सामने आए हैं, जिनमें राष्ट्रपति, वैज्ञानिक और अभिनेता तक शामिल हैं। एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच चल रही जंग ने इस केस को और भी सनसनीखेज बना दिया है। कहा जा रहा है कि इस फाइल में ट्रंप का भी नाम है।/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/4rZHNLmLIIXPxOGRKj8m.jpg)
क्या हैं एपस्टीन केस फाइल्स
एपस्टीन केस फाइल्स अमेरिकी फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन से संबंधित अदालती दस्तावेजों का एक बड़ा संग्रह है, जिस पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और तस्करी का आरोप था। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब 2019 में एपस्टीन को गिरफ्तार किया गया और बाद में उसकी जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसे आधिकारिक तौर पर आत्महत्या बताया गया।
एपस्टीन की प्रेमिका और सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल
ये फाइलें कई अदालती मुकदमों, विशेष रूप से एपस्टीन की प्रेमिका और सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल के खिलाफ दायर एक मामले से संबंधित हैं, जिसे एपस्टीन के यौन तस्करी नेटवर्क में उसकी भूमिका के लिए दोषी ठहराया गया था। इन फाइलों में गवाहों की गवाहिया, ईमेल, फ्लाइट लॉग (एपस्टीन के निजी जेट, जिसे लोलिता एक्सप्रेस कहा जाता था), और अन्य सबूत शामिल हैं। elon musk latest news | elon musk news | elon musk twitter | Elon vs Trump | Elon Musk party launch
ट्रंप-एलन मस्क विवाद और एपस्टीन फाइल्स
हाल ही में टेस्ला के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। एलन मस्क बार-बार एपस्टीन फाइल्स का जिक्र कर ट्रंप पर दबाव बना रहे हैं। उनका दावा है कि इन फाइलों में ट्रंप के कई राज छिपे हैं, जिन्हें उजागर करने पर बड़ा राजनीतिक भूचाल आ सकता है। जवाब में ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क ने यहां तक कह दिया कि वह इन फाइलों के आधार पर ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करवा सकते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/eJVFj7hhjHf2wK4RI0k0.jpg)
फाइल में कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम
इन फाइलों के सार्वजनिक होने का मुख्य कारण यह है कि इनमें कई हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों - राजनेताओं, रॉयल्टी सदस्यों, मशहूर हस्तियों और व्यापारिक नेताओं - के नाम सामने आए हैं, जिनके एपस्टीन के साथ संबंध थे या जो उसकी पार्टियों में शामिल हुए थे। पीड़ितों के गवाहों के बयानों में इन लोगों के नाम का उल्लेख किया गया था, जिससे यह सवाल उठा कि क्या वे एपस्टीन के अपराधों में शामिल थे या उन्हें उनकी जानकारी थी।
समय-समय पर जारी किए थे फाइलों के हिस्से
समय-समय पर इन फाइलों के कुछ हिस्से जारी किए गए हैं, जिससे जनता में काफी आक्रोश और विवाद पैदा हुआ है। ये फाइलें पीड़ितों की पहचान और गोपनीयता की रक्षा के लिए अक्सर संपादित या संशोधित की जाती हैं, जिससे पूरी जानकारी तक पहुंचने की मांग बनी रहती है। इस मामले ने एक व्यापक नेटवर्क का खुलासा किया है जिसमें शक्तिशाली लोगों ने एपस्टीन के अपराधों को संभव बनाया या उनसे आँखें मूंद लीं, और न्याय और जवाबदेही के लिए निरंतर आह्वान को जन्म दिया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/4B60SXHDcCU4LIeaoAcw.jpg)
कोर्ट दस्तावेजों से हुआ बड़ा खुलासा
इन दस्तावेजों में करीब 150 हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम उजागर हुए हैं, जिनका किसी न किसी रूप में एपस्टीन से संबंध रहा है। यह लिस्ट न्यूयॉर्क के एक जज के आदेश पर सार्वजनिक की गई है। इसमें दो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बिल क्लिंटन, पूर्व फर्स्ट लेडी हिलेरी क्लिंटन, वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग, अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो, ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू और संगीतकार माइकल जैक्सन जैसे चर्चित नाम शामिल हैं।
गिसलेन मैक्सवेल की भूमिका और पीड़ितों की गवाही
यह लिस्ट 2015 में गिसलेन मैक्सवेल के खिलाफ दर्ज मामले से जुड़ी है। गिसलेन एपस्टीन की सहयोगी और पूर्व गर्लफ्रेंड थीं। उन्हें 2022 में नाबालिगों की सेक्स तस्करी के लिए 20 साल की सजा मिली थी। कोर्ट में कई पीड़िताओं ने एपस्टीन और मैक्सवेल पर यौन शोषण के आरोप लगाए। वर्जीनिया गिफ्रे और मारिया फार्मर जैसी महिलाएं इस मामले में प्रमुख गवाह बनीं। वर्जीनिया ने आरोप लगाया कि उसे मशहूर लोगों के पास भेजा गया जहां उसका शोषण हुआ। वर्जीनिया की इस साल की शुरुआत में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/hTOTgx4PQa2Z37rrrOej.jpg)
लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल
इस लिस्ट में कई तरह के लोग शामिल हैं जैसे नेता, वैज्ञानिक, पत्रकार, अभिनेता, मॉडल, जज, डॉक्टर और वकील भी। कुछ बहुत मशहूर नाम भी इसमें हैं, जैसे ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू, फिल्म अभिनेता केविन स्पेसी, म्यूजिक स्टार माइकल जैक्सन और नोबेल पुरस्कार जीतने वाले नोम चोम्स्की। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पीड़ितों की मदद करने वाले थे या जिन्होंने गवाही दी थी। जैसे वर्जीनिया गिफ्रे और उनकी बहन मारिया फार्मर। इन दोनों ने जेफरी एपस्टीन और उसकी साथी गिलेन मैक्सवेल पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे।
समाज पर असर और आगे की दिशा
एपस्टीन केस ने यह दिखा दिया है कि किस तरह सत्ता और पैसे के दम पर एक बड़ा नेटवर्क लंबे समय तक समाज की नजरों से छुपा रह सकता है। अब जब कोर्ट फाइलें सामने आ चुकी हैं, तो उम्मीद की जा रही है कि इसकी निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को सजा मिलेगी। साथ ही यह मामला दुनिया को सोचने पर मजबूर करता है कि ताकतवर लोगों को जवाबदेह बनाने के लिए सिस्टम में क्या बदलाव जरूरी हैं। इस केस के जरिए पीड़ितों की आवाज को मजबूती मिली है, और यह सामाजिक न्याय की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)