Advertisment

Mumbai में फिर दस्तक दे रहा है कोरोना!, सरकार की अपील: घबराएं नहीं

मुंबई में कोरोना के दो नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र सरकार सतर्क है और लोगों से घबराने के बजाय सावधानी बरतने की अपील कर रही है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और डॉक्टर की सलाह पर अमल करें।

author-image
Ajit Kumar Pandey
MUMBAI IN CORONA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । महाराष्ट्र में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं, दोनों मरीज मुंबई के हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने जनता से घबराने के बजाय सतर्क रहने की अपील की है। मास्क पहनना, भीड़ से बचना और ज़रूरत पर डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी बताया गया है।

Advertisment

कोरोना फिर मुंबई में: दो केस मिले, सरकार अलर्ट पर

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना वायरस (COVID-19) ने दस्तक दी है। मुंबई में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे राज्य सरकार ने अलर्ट मोड पर काम शुरू कर दिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबितकर ने इस बात की पुष्टि की और साथ ही जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन ज़रूरी सावधानियां जरूर बरतें।

उन्होंने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है। उन्होंने खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों से सावधान रहने को कहा है।

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्री की चेतावनी, लेकिन साथ ही आश्वासन भी

प्रकाश अबितकर ने स्पष्ट किया कि इन दोनों मामलों में मरीजों की स्थिति स्थिर है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। कोई गंभीर लक्षण नहीं है। उन्होंने कहा, "घबराने की नहीं, समझदारी से पेश आने की जरूरत है।"

Advertisment

क्या फिर से लौट रहा है कोरोना का डर?

देशभर में जहां सामान्य स्थिति लौट रही है, वहीं मुंबई जैसे महानगर में कोरोना के दो नए मामले सामने आना चिंता का विषय बन गया है। हालांकि यह कोई नई लहर की शुरुआत नहीं है, लेकिन इससे यह स्पष्ट होता है कि वायरस अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।

लोगों को बरतनी होगी ये सावधानियां

Advertisment
  • मास्क का प्रयोग फिर से शुरू करें
  • भीड़-भाड़ से बचें
  • हाथ धोते रहें और सेनिटाइज़र का इस्तेमाल करें
  • सर्दी, खांसी, बुखार होने पर टेस्ट करवाएं
  • पारिवारिक डॉक्टर से संपर्क करें

Expert Advice या अफवाहों से बचें

सरकार के मुताबिक किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर फैल रही गलत जानकारियों से बचें और केवल सरकारी अथवा अधिकृत स्वास्थ्य संस्थानों की सलाह पर ही अमल करें।

आपकी जागरूकता ही सबसे बड़ी दवा है

सरकार ने यह भी कहा है कि जल्द ही फिर से पब्लिक हेल्थ कैंपेन शुरू किए जाएंगे ताकि लोग लक्षणों को समय पर पहचान सकें और सही कदम उठा सकें।

विशेषज्ञों का कहना है कि दो मामलों से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन इन संकेतों को हल्के में भी नहीं लिया जा सकता। स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा है।

क्या आप मानते हैं कि हमें अब भी कोरोना से सतर्क रहने की ज़रूरत है? कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं। 

covid 19 | covid 19 impact | covid issues | covid news | mumbai | mumbai news | breaking news today |

covid 19 covid 19 impact covid issues covid news mumbai mumbai news breaking news today
Advertisment
Advertisment