Advertisment

Viral Video: न वर्दी का होश न राइफल का...सड़क पर लड़खड़ाता दिखा पुलिस वाला

खाकी वर्दी में लड़खड़ाते इस पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। लोग यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। 

author-image
Pratiksha Parashar
Bijnore Police, UP News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिजनौर, वाईबीएन नेटवर्क। पुलिस के ऊपर कानून व्यवस्था और लोगों को संभालने का जिम्मा होता है, लेकिन जब पुलिसकर्मी ही नशे में लड़खड़ा रहे हों तो क्या हो? उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस का सिपाही नशे की हालत में सड़क पर लड़खड़ाता हुआ दिखा। वर्दी में लड़खड़ाते इस पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। लोग यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। 

Advertisment

नशे में धुत पुलिसवाला

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो बिजनौर के थाना कोतवाली शहर के जजी चौक क्षेत्र का है। पुलिस का सिपाही खाकी वर्दी पहने हुए है। जबकि पैरों में उसने सफेद चप्पल पहन रखी हैं। नशेड़ी पुलिसवाले के कंधे पर  AK-56 राइफल भी टंगी हुई है। वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि पुलिस वाला नशे में इतना बेकाबू है कि वह खुद को संभाल भी नहीं पा रहा है। वह लड़खड़ाते हुए सड़क पर गिर जाता है। उसके कंधे पर टंगी राइफल और मोबाइल भी जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस वाले उसे संभालते हैं।

Advertisment

पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद बिजनौर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने उक्त पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषसिद्ध होने पर आरोपी पुलिसवाले के ऊपर बड़ा एक्शन लिया जाएगा। पुलिस वाले की इस करतूत का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बदन पर वर्दी हाथ में राइफल लेकर गिरते-पड़ते इस पुलिसवाले की तबीयत नासाज नहीं है, बल्कि ये दारू के नशे में धुत हैं। इन्हें न वर्दी की गरिमा का ख्याल है, न सर्विस राइफल की चिंता और ना ही अपने शरीर की कोई सुध अब बताइये! हमारे प्रदेश की सुरक्षा कितने काबिल हाथों में है?”

नशेड़ी पुलिस वाले ने धनिया चुराया

Advertisment

कुछ दिन पहले शराब के नशे में धुत एक पुलिसवाले का वीडियो वायरल हुआ था। नशेड़ी पुलिस वाले ने एक रेहड़ी से धनिया उठाया और खाने लगा। वह लड़खड़ाते हुए सड़क पर जा रहा था, तभी उसकी नजर मोबाइल के कैमरे पर पड़ी। इसके बाद पुलिसकर्मी ने धनिया वापस रेहड़ी वाले के पास रख दिया। 

uttar pradesh Viral Video up police
Advertisment
Advertisment