Advertisment

30 साल के प्रेमी संग फुर्र हुई चार बहुओं की सास, बुजुर्ग पति ने CM Yogi से लगाई न्याय की गुहार

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से प्रेम प्रसंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां चार बहुओं की सास 30 साल के प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के बुजुर्ग पति ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है।

author-image
Pratiksha Parashar
elderly woman eloped with YOUNG lover

सांकेतिक तस्वीर, META AI

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) जिले से प्रेम प्रसंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां चार बहुओं की सास 30 साल के प्रेमी के साथ फरार हो गई। आरोप है कि वह जाते-जाते अपने साथ बहुओं के कीमती जेवरात भी ले गई है। महिला के बुजुर्ग पति ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला? 

मामला ललितपुर के जखौरा थाना क्षेत्र के सांकरवार कला गांव का है। भगवती नाम की महिला 30 साल के प्रेमी कृष्णपाल झा के साथ फुर्र हो गई। कृष्णपाल भी शादीशुदा है। जब भगवती के बुजुर्ग पति हरिराम पाल को पत्नी के बारे में पता चला तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने से मदद न मिलने पर उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखा है और न्याय की मांग की है।

बुजुर्ग पति ने प्रेमी पर लगाए आरोप

Advertisment

बुजुर्ग हरिराम पाल का कहना है कि पत्नी कुछ दिन पहले घर से अचानक लापता हो गई थी। शुरुआत में लगा कि किसी रिश्तेदार के यहां गई होगी, लेकिन जब काफई दिनों तक कुछ पता नहीं चला और बहुओं के जेवरात भी गायब हुए तब जाकर मामला सामने आया। हरिराम पाल का आरोप है कि कृष्णपाल झा ने उसकी पत्नी को बहलाया-फुसलाया और अपने साथ ले गया। 

सास के प्रेम प्रसंग से बहुएं हैरान

घर में मौजूद चारों बहुएं इस घटना से स्तब्ध हैं। उनका कहना है कि न केवल उन्हें समाज में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उनकी वर्षों की मेहनत से जुटाई गई जमा-पूंजी भी लुट गई। एक बहू ने भावुक होते हुए कहा कि हमें अब तक यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा भी हो सकता है। सास के इस फैसले ने हमारे पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।

Advertisment

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

जखौरा थाना प्रभारी के मुताबिक, कुछ सप्ताह पहले भगवती नामक महिला खुद थाने आई थी और स्पष्ट रूप से बताया था कि वे अब अपने पति और ससुराल वालों के साथ नहीं रहना चाहतीं। चूंकि महिला बालिग हैं और उन्होंने अपनी इच्छा से यह निर्णय लिया, इसलिए पुलिस ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की।

कोई सहारा नहीं बचा, पत्नी को वापस लाया जाए

Advertisment

दूसरी ओर पति हरिराम पाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और उनकी पत्नी को घर वापस लाया जाए। साथ ही, जेवरात की चोरी को गंभीर अपराध मानते हुए कार्रवाई की जाए। हरिराम का कहना है कि मैं बुजुर्ग हूं, अब जीवन में कोई सहारा नहीं बचा। पत्नी के जाने से घर बिखर गया, बहुएं भी मायके चली गईं। अब सबकुछ उजड़ गया है।

love affair | Strange Love Affairs 

love affair Strange Love Affairs
Advertisment
Advertisment