Advertisment

Kapil Sharma के कैफे पर फायरिंग के बाद आई पन्नू की धमकी, कहा- अपनी ब्लडी मनी लेकर भारत लौट जाओ

कपिल शर्मा को कनाडा में फायरिंग के बाद अब खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ की ओर से धमकी मिली है। SJF चीफ पन्नू ने वीडियो में कहा- 'कनाडा हिंदुत्व का प्लेग्राउंड नहीं, अपनी ब्लडी मनी लेकर भारत लौट जाओ

author-image
Dhiraj Dhillon
Pannu and Kapil Sharma
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कॉमेडियन कपिल शर्मा को कनाडा स्थित उनके कैफे पर फायरिंग के बाद अब खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SJF) से धमकी मिली है। SJF के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कपिल शर्मा पर हमला बोला है। पन्नू ने दावा किया है कि कपिल शर्मा हिंदुत्व की विचारधारा को कनाडा में बढ़ावा दे रहे हैं और वह कनाडा को हिंदू ब्रांड इन्वेस्टर का प्लेग्राउंड नहीं बनने देगा।

पन्नू का धमकी भरा वीडियो वायरल

गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा जारी वीडियो में कहा गया है- कपिल शर्मा और सभी हिंदू ब्रांड इन्वेस्टर्स, कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं है। अपनी ब्लड मनी लेकर भारत लौट जाओ। पन्नू ने आरोप लगाया कि कपिल शर्मा भारत में "मेरा भारत महान" जैसे नारे लगाते हैं और प्रधानमंत्री मोदी की हिंदुत्व नीति का समर्थन करते हैं, लेकिन निवेश कनाडा में करते हैं। वीडियो में आगे कहा गया कि कनाडा में धार्मिक कट्टरता और राजनीतिक प्रचार की जगह नहीं दी जाएगी।

फायरिंग का जिम्मेदार- लाडी बब्बर खालसा आतंकी

Advertisment

बता दें कि बुधवार को टोरंटो स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग की गई थी। इस घटना की जिम्मेदारी NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। लाडी का संबंध बब्बर खालसा इंटरनेशनल से बताया गया है। लाडी ने हमले का कारण बताते हुए कहा कि कपिल शर्मा के शो में निहंग सिखों का मजाक उड़ाया गया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसने दावा किया कि कॉमेडी के नाम पर धर्म का अपमान हुआ है।

कैफे प्रबंधन का बयान

हमले के बाद कैप्स कैफे की ओर से इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया- हम इस घटना से सदमे में जरूर हैं, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी संगठन के निशाने पर आने के बाद कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा के आवास और दूसरे परिसरों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Advertisment

Gurpatwant Singh Pannun

Gurpatwant Singh Pannun
Advertisment
Advertisment