/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/kota-kalma-viral-video-2025-07-03-10-42-08.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजस्थान के कोटा (Kota) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कोटा के बारां रोड स्थित एक निजी स्कूल में प्रार्थना के समय हिंदू छात्रों के 'कलमा' पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हिंदू छात्र "ला इलाहा इल्लल्लाह" कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है और कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल की, तो कुछ अलग तथ्य निकलकर सामने आए।
हिन्दुओं के बच्चे स्कूल में"ला इलाहा इल्लल्लाह" जिसका शाब्दिक अर्थ है "अल्लाह के अलावा कोई दूसरा भगवान नहीं है'. इसकी अगली पंक्ति है 'मुहम्मदू रसूल अल्लाह' यानी मुहम्मद अल्लाह के पैगंबर हैं।#Kota#Rajasthanpic.twitter.com/lqJ6HhCiiq
— Sujeet Swami️ (@shibbu87) July 2, 2025
वीडियो से फैली हलचल
वायरल वीडियो में कुछ बच्चे अरबी में शब्दों का उच्चारण करते दिखाई दे रहे हैं। छोटे-छोटे छात्र एकसाथ हाथ जोड़कर "ला इलाहा इल्लल्लाह" बोल रहे हैं। आरोप लगाए जा रहे हैं कि स्कूल की सुबह की प्रार्थना के दौरान छोटे बच्चों से इस्लामिक 'कलमा' पढ़वाया गया। वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
हिंदू संगठनों की प्रतिक्रिया
हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि यह घटना बच्चों की धार्मिक आस्था के खिलाफ है और इसे "धार्मिक रूपांतरण" की कोशिश बताया जा रहा है। संगठनों ने प्रशासन से स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर काफी नाराजगी जताई जा रही है। हिंदू संगठनों का कहना है कि स्कूल में हिंदू छात्रों से जबरन कलमा पढ़वाया गया, जो धार्मिक आस्था के खिलाफ है। हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
क्या है मामले की सच्चाई?
जब मामले ने तूल पकड़ा तो कोटा पुलिस ने इसकी पड़ताल की, जिसमें सामे आया कि यह स्कूल की सर्वधर्म प्रेयर का हिस्सा है। कोटा पुलिस का कहना है कि यह स्कूल की सर्वधर्म प्रार्थना का हिस्सा है। कोटा पुलिस ने मामले की जानकारीते देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "उपरोक्त वायरल वीडियो के बारे में जांच की गई तो पाया गया कि bakshi springdales school देवली अरब रोड कोटा में प्रतिदिन एक सर्वधर्म प्रार्थना बोली जाती है। जिसमे हिंदू धर्म के मंत्र मुस्लिम धर्म की दुआ, सिख धर्म की गुरुवाणी और ईसाई धर्म की प्रेयर सम्मिलित है। हालांकि, अब तक स्कूल प्रशासन की ओर से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।"