/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/ZVfznK4AE6QWRqAI99H9.jpg)
simbolic Image Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
राजेश चौहान ने जिस इमरान को घर में आसरा दिया, उसी ने राजेश की पत्नी को अपने प्रेम जाल में फंसाने के बाद चाकू से गला रेतकर दोस्त को मौत के घाट उतारा दिया। प्रेमी- प्रेमिका ने इस वारदात को राजेश के दो बच्चों के सामने ही अंजाम दिया और फिर शव को बाइक पर रखकर सुनसान इलाके में फेंक दिया। उसके बाद प्रेमी- प्रेमिका थाने पहुंचे और राजेश चौहान की गुमशुदगी की तहरीर देकर पुलिस से उसका पता लगाने की गुहार भी लगाई। दिल दहला देने वाली यह वारदात मुंबई की है।
Advertisment
गांव से पहुंचे दोस्त को घर में पनाह दी
Advertisment
अयोध्या का रहने वाला राजेश चौहान पत्नी पूजा और दो बच्चों के साथ मुंबई में मालवणी के राठोड़ी इलाके में रहता था। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार की गुजर बसर कर रहा था। करीब तीन माह पूर्व अयोध्या स्थित राजेश के गांव से उसका एक दोस्त इमरान मंसूरी काम की तलाश में मुंबई पहुंचा। इमरान के पास कोई ठिकाना तो मुंबई में था नहीं, सो राजेश चौहान ने उसे अपने घर में आसरा दे दिया। राजेश की बस इसी भूल से वह आज दुनिया में नहीं है।
Advertisment
पूजा को प्रेम जाल में फंसाया
इमरान ने अपने दोस्त राजेश चौहान की पत्नी पूजा को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। पूजा भी उसे चाहने लगी। दोनों के बीच संबंध हो गए, अब राजेश चौहान ही पूजा और इमरान के बीच बाधा बन रहा था। दोनों ने मिलकर उसे बीच से हटाने की योजना बनाई। शनिवार रात को पूजा और इमरान ने बच्चों के सामने ही राजेश चौहान का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया।
प्रेमी के साथ मिलकर पति को पिलाई शराब
पूजा ने इमरान के साथ मिलकर पहले तो राजेश को खूब शराब पिलाई और जब वह नशे में धुत हो गया तो दोनों ने पकड़कर चाकू से उसका गला काट दिया। दम तोड़ने के बाद दोनों राजेश का शव बाइक पर रख और घर से करीब आधा किमी की दूरी पर फेंकने के बाद पुलिस को उसकी गुमशुदगी की तहरीर दे दी। गुमशुदगी की तहरीर पर पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो इमरान और पूजा बाइक पर निकलते दिखे। इमरान बाइक चला रहा था और राजेश दोनों के बीच में दिख रहा था। पुलिस ने इमरान और पूजा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया।
पूजा और इमरान ने कबूला जुल्म
पुलिस पूछताछ में पूजा ने कबूल किया है कि उसने इमरान के साथ मिलकर पति राजेश की हत्या कर दी और दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने राजेश चौहान का शव भी बरामद कर लिया। अपने आंखों के सामने पिता की हत्या का मंजर देखने के बाद बच्चे बुरी तरह सहमे हुए हैं, पुलिस ने बच्चों से भी पूछताछ की लेकिन बच्चे डर के मारे कुछ नहीं बता पाए। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े बरामद करने के बाद पूजा और इमरान को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
Advertisment