Advertisment

Rich Husband Search: सड़क पर तख्ती लेकर निकली लड़की बोली— चाहिए अमीर पति! लोग बोले- बहन, और कुछ रह गया हो तो बता दो!

एक लड़की अमीर पति की तलाश में सड़क पर तख्ती लेकर पहुंच गई। हाई हील और स्टाइलिश लुक के साथ उसने सबका ध्यान खींचा, अब सोशल मीडिया पर फोटो जमकर वायरल हो रही है। जानिए पूरा मामला!

author-image
Vibhoo Mishra
एडिट
viral vedio
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन नेटवर्क।

अजब-गजब कारनामों की दुनिया में एक और नाम जुड़ गया है! लड़की ने सड़क के बीचों-बीच हाई हील पहन तख्ती उठा ली, उस पर लिखा— "Looking for Rich Husband"… अब जिसे देखो, वही कह रहा— 'बहन, हद कर दी तूने!'

क्या है इस 'सड़कछाप' शादी की तलाश की कहानी?

तस्वीर में दिख रही लड़की ने सबको चौंका दिया है। स्टाइलिश लुक, हाथ में एक बोर्ड और उस पर साफ-साफ लिखा— "अमीर पति की तलाश है!" अब जिसे देखो, फोटो पर फनी कमेंट कर रहा है। कोई कह रहा— 'ये जुगाड़ तो ट्रेंड में चला गया बहन', तो कोई पूछ रहा— 'ऐसे पति मिलते कहां हैं, पता बताओ!'

हाई हील, तख्ती और तलाश

इस लड़की ने हाई हील पहनकर जो जोख़िम उठाया है, वो आम नहीं। हाई हील में लड़खड़ाती हुई ये लड़की साफ बता रही है-शादी करनी है, वो भी सिर्फ किसी धन्ना सेठ से! लड़के फॉर्म भरने को तैयार बैठे हैं, बस बैंक बैलेंस में जीरो कम ना हो!

सोशल मीडिया बोले- गोल्ड डिगर अलर्ट

अब भाई, ऐसा स्टंट तो ट्रोलर्स को खाना परोसने जैसा है! किसी ने लिखा- “गोल्ड डिगर ऑफ द ईयर अवॉर्ड तो पक्का इसी का है”, तो किसी ने पूछ लिया- “बहन, तुमको देखकर हमारा UPI भी हिल गया!”

ये शादी की नहीं, सोशल मीडिया की माया है

Advertisment

आजकल वायरल होना है तो कुछ हटके करना ही पड़ेगा— और ये लड़की उसी रास्ते पर चल पड़ी है। अब इसमें प्यार है या पब्लिसिटी, वो तो वही जाने… लेकिन फोटू देखकर मजा तो सबको आ गया!



viral viral news viral vedio social media video viral on social media
Advertisment
Advertisment