Advertisment

अचानक ऐसा क्या हुआ कि टल गई Smriti Mandhana - Palash Muchhal की शादी, जानें पूरा मामला

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूज़िक डायरेक्टर पलाश मुछाल की शादी पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण अनिश्चितकाल के लिए टली। जानें पूरी घटना और दोनों की प्रेम कहानी।

author-image
Dhiraj Dhillon
smriti mandhana

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। बता दें कि रविवार को यह शादी महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी। शादी की तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही थी और यह इवेंट मीडिया की सुखिर्यों में भी था लेकिन अचानक‌ ऐसा क्या हुआ कि शादी के कुछ घंटे पहले ही इसे टालने का फैसला लेना पड़ा, यह जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ें।

पिता की तबियत बिगड़ना बनी वजह

बता दें कि आज Smriti Mandhana और Palash Muchhal की शादी होनी थी। सभी तैयारियां कर ली गई थीं लेकिन अचानक स्मृति मंधाना के पिता की तबियत बिगड़ने लगी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और स्मृति ने अपने पिता के ठीक होने तक के लिए शादी का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया है। यह जानकारी मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने रविवार को दी। मिश्रा ने बताया कि सुबह नाश्ते के दौरान स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत खराब होने लगी। कुछ देर इंतजार किया गया कि स्थिति सुधर जाए, लेकिन तबीयत बिगड़ती चली गई। इसके बाद टीम ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी शादी

स्मृति मंधाना के मैनेजर ने कहा- “डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें निगरानी में रखा है। ऐसी स्थिति में मंधाना ने स्पष्ट किया कि शादी तभी होगी जब उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।” बता दें कि शादी आज महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी, लेकिन अचानक हुए घटनाक्रम के बाद परिवार ने इसे टालने का निर्णय लिया। मंधाना अपने पिता के बेहद करीब मानी जाती हैं, इसलिए उन्होंने शादी की सभी तैयारियां रोक दी हैं।
Advertisment

कैसे शुरू हुई मंधाना- पलाश की प्रेम कहानी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात मुंबई के एक निजी समारोह में हुई थी। उसी शाम पलाश ने अपना अनरिलीज्ड गाना गाया था, जिसने स्मृति को प्रभावित किया। यहीं से दोस्ती का सिलसिला शुरू हुआ। उसके बाद वर्ष 2019 में पलाश ने बहन पलक मुछाल की मौजूदगी में स्मृति को प्रपोज किया था। 2024 में मंधाना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा की थी। हाल ही में वनडे विश्व कप के दौरान पलाश भारतीय महिला टीम को सपोर्ट करने इंदौर पहुंचे थे और वहीं उन्होंने शादी का एलान भी किया था। परिवार फिलहाल पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और सभी से निजता बनाए रखने की अपील की गई है।
Smriti Mandhana Palash Muchhal
Advertisment
Advertisment