/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/uttarkashi-cloud-burst-2025-08-06-09-39-06.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। स्वतंत्रता दिवस का मौका और वो भी वीकेंड में। दिल्ली वालों के लिए मानों यह सोने पे सुहागा जैसा है। लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस और वीकेंड के साथ पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश ने सब गड़बड़ कर दिया। लोगों के प्रोग्राम धरे के धरे रह गए। जी हां, हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली-NCR के लोग 15 अगस्त के लंबे वीकेंड पर हिल स्टेशन जाने की तैयारी में थे, लेकिन उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की ठंडी वादियां, पहाड़ों की हवा और सुकून भरा माहौल उनकी पहली पसंद थी। लेकिन इस बार प्राकृतिक आपदाओं ने उनकी प्लानिंग पर पानी फेर दिया।
बादल फटने और भूस्खलन से डरे पर्यटक
उत्तराखंड और हिमाचल में हाल ही में बादल फटने, भूस्खलन और भारी बारिश की घटनाएं सामने आई हैं। इसके चलते पर्यटकों में डर का माहौल है और बड़ी संख्या में लोगों ने बुकिंग कैंसिल कर दी है। इतना ही नहींअगस्त और सितंबर के लिए बुकिंग में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पर्यटकों की संख्या पिछले साल की तुलना में 50% तक कम हो गई है और अकई लोगों ने एडवांस पेमेंट के बावजूद यात्रा रद्द कर दी है।
होटल, टैक्सी और दुकानदारों को बड़ा नुकसान
Advertisment
दिल्ली टैक्सी, टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट के अनुसार-इस मानसून सीजन में हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की भारी कमी देखने को मिल रही है। इसका सीधा असर होटल, टैक्सी सर्विस और स्थानीय व्यापारियों पर पड़ा है।होटल खाली पड़े हैं।टूर ऑपरेटर्स को भारी नुकसान हुआ है औरटैक्सी ड्राइवरों की आमदनी घट गई है।
सोशल मीडिया का भी असर
पर्यटकों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आपदा की तस्वीरों और वीडियो ने लोगों को और अधिक सावधान और सतर्क बना दिया है। इसके चलते ट्रैवल प्लान पर ब्रेक लग गया है।
Advertisment
बंद की गईं कई सड़कें, सरकार की निगरानी जारी
उत्तराखंड और हिमाचल सरकार की ओर से कई हाईवे और पर्यटन मार्गों को बंद कर दिया गया है। प्रशासन की निगरानी में बहाली कार्य चल रहा है, लेकिन स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में समय लग सकता है।
harsil Uttarakhand | heavy rain in Uttarakhand | cloudburst in himachal pradesh | Uttarakhand Cloud burst | Uttarkashi Cloudburst
heavy rain in Uttarakhand
harsil Uttarakhand
cloudburst in himachal pradesh
Uttarakhand Cloud burst
Uttarkashi Cloudburst
Advertisment