Advertisment

MahaKumbh जाना होगा आसान, Air India ने शुरू की ये नई फ्लाइट्स

महाकुंभ की चर्चा हर तरफ हो रही है, जिसके कारण दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट की भी डिमांड बढ़ती देखी जा रही है। इसके चलते एयर इंडिया यात्रियों के लिए दिल्ली से प्रयागराज जाने के लिए सुविधा देने का सोचा है।

author-image
Ojaswi Tripathi
एडिट
air india

air india Photograph: (GOOGLE)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Advertisment

महाकुंभ का पावन पर्व 13 जनवरी से शुरू हो गया है। इसके लिए श्रद्धालुओं की करोड़ों की तागात पर भीड़ उमड़ी देखी जा रही हैं। सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए आते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो काफी दूर से महाकुंभ जाने के लिए बेताब हो रहे हैं लेकिन फ्लाइट की महंगी टिकट के चलते वह जा नहीं पा रहे हैं। इसे देखते हुए एयर इंडिया ने दिल्ली से प्रयागराज जाने के लिए एयर इंडिया नेडेली फ्लाइट्सशुरू करने का फैसला किया है। महाकुंभ 2025 की बढ़ती मांग को देखते हुए उन्होंने ये करने का ऐलान किया है।

बता दें, महाकुंभ की चर्चा हर तरफ हो रही है, जिसके कारण दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट की भी डिमांड बढ़ती देखी जा रही है। इसके चलते एयर इंडिया यात्रियों के लिए दिल्ली से प्रयागराज जाने के लिए सुविधा देगी, जिससे यात्रियों का समय भी बचेगा। साथ ही कनेक्टिविटी का लाभ भी मिल पाएगा। इस जर्नी के लिए एयर इंडिया इसिलए भी लाभदायक है क्योंकि इसमें यात्रियों को प्रीमियम और इकोनॉमी दोनों ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे, जिसे हम फुल सर्विस एयरलाइन कहा जाता है।

ऐसी होगी फ्लाइट टाइमिंग

Advertisment

-  -    दिल्ली से प्रयागराज 25 जनवरी से 31 जनवरी तक जाने के लिए फ्लाइट 14:10 बजे निकलेगी जोकि 15:20 पर पहुंचाएगी। वहीं, प्रयागराज से दिल्ली वापस आने के लिए 16:10पर निकलकर 17:10पर पहुंचाने का काम करेगी।

 यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में गुम हो जाए कोई अपना, तो ऐसे लगाएं पता

-  -     दिल्ली से प्रयागराज के लिए 1 फरवरी से 28 फरवरी तक 13:00बजे निकलकर 14:10 पर पहुंचाएगी और वापसी में 14:50बजे निकलने पर 16:00 बजे वापसी दिल्ली पहुंचेगी।

Advertisment

ऐसे करें फ्लाइट बुक

इस सुविधा का आनंद लेने के लिए आप एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंट्स के माध्यम से फ्लाइट की बुकिंग कर सकते हैं। इससे आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं उठानी पड़ेगी। वहीं, जो भी लोग महाकुंभ जाना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द अपनी फ्लाइट की बुकिंग करवा लेनी चाहिए। वरना बढ़ती भीड़ के साथ उन्हें काफी परेशनी हो सकती है।

बता दें, स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा एयर जैसी एयरलाइंस भी ने भी महाकुंभ को ध्यान में रखकर दिल्ली से प्रयागराज के लिए फ्लाइट्स को संचालित करने का काम जल्द कर रही हैं, जिससे यात्रियों को ज्यादा परेशानी न उठानी पड़ें और उनके पास ऑपशन की भी कमी न हो।

Advertisment

Advertisment
Advertisment