/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/13/wevWSz6fbw6rj4zZbUkY.jpg)
gym Photograph: (GOOGLE)
नई दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क।
आज के वक्त में हर किसी को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना काफी जरूरी है। हर इंसान ये चाहता है कि वह फिट और हैल्थी रहे। इसके लिए वो जिम, एक्सरसाइज और योगा की क्लास ज्वाइन करते हैं। ऐसा देखा जाता है कि फिटनेस की ये सारी जगह यूनिसेक्स होती हैं। जहां पुरूष और महिला साथ में एक्सरसाइज या योगा करते देखे जाते हैं। वहीं कुछ जगह सिर्फ महिलाओं के लिए होती हैं। लेकिन वहां पर ट्रेनर दोनों ही होते हैं। इसी को देखते हुए अब उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के सारेजिमों, पूल और योगा सेंटरों के लिए नया नियम लागू किया है।
यह भी पढ़ें: इन टिप्स की मदद से पाएं हाउस रेंट अलाउंस, Tax में भी मिलेगी छूट
महिलाओं से छेड़खानी की खबरें आई सामनें
महिला ट्रेनर के लिए जारी हुआ नियम
इसके बाद से उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर नोएडा प्रशासन ने शहर के सभी जिम, पूल और योगा सेंटर्स पर महिला ट्रेनरों का होने का नियम जारी कर दिया है। बता दें, अब जिम, पूल और योगा क्लासेस में 5 जनवरी से ये नियम लागू कर दिया गया है। इसके लिए यहां के संचालकों को दो दिन का समय दिया गया था। इसके बावजूद भी अगर किसी लेडी ट्रेन को हायर नहीं किया गया तो फिर प्रशासन की ओर से उस जिम, पूल या फिर योगा सेंटर पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। ऐसी स्थिति में इन जगहों के संचालकों को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। वहीं, महिला ट्रेनर को न रखने की वजह से जिम, पूल या योगा सेंटर को सील भी कर सकता है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us