Advertisment

1 अप्रैल से Mahila Samman Savings Certificate स्कीम बंद, नहीं मिलेगा ब्याज

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया। इस दौरान बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई लेकिन बजट 2025 में वित्त मंत्री द्वारा महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव नहीं किया गया है।

author-image
Manish Tilokani
MAHILA scheme
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

बजट 2025 में वित्त मंत्री द्वारा महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव नहीं किया गया है। बजट 2023 में केंद्र सरकार ने इस स्कीम की घोषणा की थी। ये पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत स्कीम है। इस बारे में 31 मार्च 2023 को नोटिफिकेशन जारी हुआ था। नोटिफिकेशन के अनुसार ये स्कीम दो साल के लिए मान्य थी, यानी 31 मार्च 2025 के बाद ये स्कीम बंद हो जाएगी और इसमें कोई पैसा नहीं लगाया जा सकेगा। ये स्कीम 1 अप्रैल 2025 से यह योजना खत्म होने जा रही है। महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट में 7.5% का आकर्षक इंटरेस्ट रेट तो ऑफर किया ही जाता है इसके साथ ही बहुत से अन्य फायदे भी ऑफर किये जाते हैं। आइए हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

महिला सम्मान बचत योजना की डेडलाइन

महिला सम्मान बचत योजना की शुरुआत अप्रैल 2023 में की गई थी और सिर्फ 2 सालों के लिए ही इस योजना की शुरुआत की गई थी। आपको बता दें कि इस योजना की डेडलाइन 31 मार्च 2025 तक ही है। इसका मतलब ये है कि इस योजना में 31 मार्च तक ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। इसीलिए अगर आप भी इस योजना में इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रही हैं तो मार्च 2025 से पहले ही आवेदन कर लें।

महिला सम्मान बचत का रजिस्ट्रेशन

महिला सम्मान बचत पत्र योजना एक सरकारी योजना है। आसान भाषा में कहें तो योजना में इन्वेस्ट की गई रकम पूरी तरह से सुरक्षित है। अगर आप भी महिला सम्मान बचत योजना में इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपको पोस्ट ऑफिस जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा। विभिन्न बैंको की शाखा जाकर भी इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। योजना के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक की पासबुक और पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट आवश्यक हैं।

"महिला सम्मान बचत" के लिए कौन-कौन योग्य? 

महिला सम्मान बचत पत्र में कोई भी महिला या बालिका इन्वेस्ट कर सकती है। इस योजना में पात्रता से संबंधित महिलाओं के लिए सिर्फ एक ही नियम है, कि महिला या बालिका भारतीय नागरिक होनी चाहिए। अभिभावक या माता-पिता चाहें तो अपनी बेटी के नाम पर भी इस योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस योजना में कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रूपए तक इन्वेस्ट किये जा सकते हैं। 

Advertisment
Advertisment