/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/mH2GW2zPnI40uSwPgZsB.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
देहरादून, वाईबीएन नेटवर्क।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार को उस समय तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक अनियंत्रित वाहन ने चार मजदूरों को कुचल दिया। यह हादसा राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास हुआ। हादसे में चारों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पास में खड़े दो स्कूटी सवार भी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Road Accidents in Ranchi: नहीं थम रहे सड़क हादसे, लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा....तीन और ने गंवाई जान
मजदूरों को रौंदते हुए फरार हुआ वाहन
स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दून अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय वाहन बहुत तेज गति में था और अचानक अनियंत्रित होकर मजदूरों को रौंदते हुए फरार हो गया। गाड़ी का चालक घटना के बाद घटनास्थल से भाग निकला। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है।
#WATCH उत्तराखंड: देहरादून के राजपुर रोड पर आयुर्वेदिक कॉलेज के पास हुई दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु होने पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा, "यह घटना शाम करीब 8:15 बजे ओल्ड मसूरी रोड से राजपुर रोड कनेक्ट करती हुई रोड पर हुई। एक तेज रफ्तार वाहन ने चार लोगों को टक्कर मारी दी। जो… pic.twitter.com/mj4iCg9Hn8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2025
Advertisment
जानिए एसएसपी अजय कुमार सिंह ने क्या कहा
देहरादून एसएसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि के राजपुर रोड पर आयुर्वेदिक कॉलेज के पास हुई दुर्घटना में चार लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया, "यह घटना देर शाम करीब 8:15 बजे ओल्ड मसूरी रोड से राजपुर रोड कनेक्ट करने वाली रोड पर हुई। एक तेज रफ्तार वाहन ने चार लोगों को टक्कर मारी दी। मरने वाले सभी लोग दिहाड़ी मजदूरी करते थे।स्कूटी सवार दो लोग भी हुए हैं जख्मी
टक्कर मारने के बाद गाड़ी अनियंत्रित हुई और पास से गुजर रहे स्कूटी सवार दो लोग जख्मी हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है। चारों करने वालों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं, पुलिस फरार तेज रफ्तार वाहन को तलाश करने में जुटी है।
इनपुट- आईएएनएस
Advertisment