/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/rkTvAiH27MfWlAX8O14c.jpg)
Simbolic Image Photograph: (Google)
मसूरी, वाईबीएन नेटवर्क।
मसूरी पुलिस ने 19 साल की युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक 26 वर्षीय युवक को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि 19 साल की युवती ने 4 जनवरी को मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में 26 वर्षीयआकिब पुत्र इमरान निवासी सहारनपुर निवासी युवक को गिरफ्तार किया है।
BREAKING from Mahakumbh 2025: महाकुंभ में फिर बड़ी घटना, सेक्टर 22 में लगी भीषण आग, 15 टेंट जले
इंस्टाग्राम पर की थी युवती से दोस्ती
मसूरी कोतवाल ने बताया कि देहरादून डालनवाला निवासी युवती से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की थी। कुछ समय के बाद दोस्ती लव स्टोरी में तब्दील हो गई। उन्होंने बताया कि आकिब द्वारा कई बार युवती को बहला फुसलाकर मसूरी और अन्य जगह घुमाने के लिए ले गया वहां उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाकर बार-बार बलात्कार किया।
Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी पर 3 को होगा अमृत स्नान, VIP मूवमेंट पर प्रतिबंध, भगदड़ के बाद जानें कैसी हैं तैयारियां
शादी के लिए कहने पर मारपीट की
कोतवाल ने बताया कि जब युवती ने आकिब से शादी करने के लिए कहा तो आकिब ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित युवती ने कई बार आकिब से उसके साथ शादी करने की गुहार लगाई परंतु आकिब ने मना कर दिया जिसके बाद पीड़ित युवती द्वारा मसूरी कोतवाली में तहरीर दी गई।
Mahakumbh Stampede: नागा साधुओं के पहुंचने की अफवाह बनी वजह, न्यायिक आयोग करेगा जांच
आरोपी को कोर्ट ने जेल भेजा
कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा एसआई ज्योती पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा आरोपी आकिब को सहारनपुर से देर रात को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने कहा कि आरोपी पर आईपीसी की धारा 323 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे देहरादून न्यायालय पेश किया गया जहा से उसको जेल भेज दिया गया है।
मसूरी से सुनील सोनकर की रिपोर्ट।