/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/jagdeep-dhankhar-and-kharge-2025-07-23-06-39-59.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की अति सक्रियता से सरकार असहज तो थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अरविंद केजरीवाल के साथ निजी बैठक ने भी अच्छा असर नहीं छोड़ा। रही सही कसर सोमवार को विपक्ष का नोटिस बिना चर्चा स्वीकार करने ने पूरी कर दी। भाजपा नेतृत्व के नाराज होने के चलते सदन के नेता जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की दूसरी बैठक से दूर रहे।
धनखड़ की सक्रियता से सरकार क्यों असहज?
सूत्रों के अनुसार, धनखड़ लंबे समय से खराब स्वास्थ्य के कारण पद छोड़ने का विचार कर रहे थे। पर न्यायपालिका और संविधान के मुद्दों पर उनकी तीखी बयानबाजी से सरकार पहले ही असहज थी। वहीं, किसानों के मुद्दे पर उनके बयान भी सरकार की लाइन से मेल नहीं खाते थे।सरकार पहले से ही लोकसभा में जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही थी। सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष को 152 सांसदों के हस्ताक्षर वाला नोटिस सौंपा गया था। लेकिन, राज्यसभा में विपक्ष का नोटिस स्वीकार कर धनखड़ ने सरकार को चौंका दिया।
जस्टिस यादव मामले में देरी पर सवाल
Advertisment
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि जस्टिस शेखर यादव मामले में महीनों से महाभियोग प्रस्ताव लंबित है। ऐसे में धनखड़ ने वर्मा मामले में इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई, यह सवाल खड़ा हो रहा है। सोमवार को बीएसी की दो बैठकें बुलाई गईं। दूसरी बैठक से पहले ही धनखड़ ने विपक्ष का नोटिस स्वीकार कर लिया। इसी कारण नड्डा और रिजिजू बैठक में नहीं पहुंचे। इस पर धनखड़ ने नाराजगी जताई।
इस्तीफे पर सस्पेंस
धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने और इसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने से कयासों का दौर शुरू हो गया। जहां उनके करीबी स्वास्थ्य कारणों का हवाला दे रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे सरकार के दबाव का नतीजा बता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 घंटे बाद ट्वीट कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
Advertisment
लोकसभा में महाभियोग प्रक्रिया संभव
अब कार्यवाहक सभापति हरिवंश राज्यसभा में नोटिस पर फैसला लेंगे। लोकसभा में 152 सांसदों के समर्थन से महाभियोग की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। हालांकि, विपक्ष के अगले कदम पर सबकी नजर है। jagdeep dhankhar | jagdeep dhankhar news | Jagdeep Dhankhar resignation | जगदीप धनखड़ इस्तीफा विवाद|
Advertisment