Advertisment

Rahul Gandhi attacks PM Modi: क्यों कहा ट्रंप की टैरिफ डेडलाइन के आगे झुक जाएंगे मोदी

राहुल गांधी ने भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ट्रंप की टैरिफ डेडलाइन के आगे झुक जाएगी। जानें पूरा मामला।

author-image
Dhiraj Dhillon
Rahul Gandhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर सीधा निशाना साधा। राहुल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मोदी सरकार अमेरिका के दबाव में झुक जाएगी। राहुल गांधी ने कहा- पीयूष गोयल चाहे जितनी छाती पीट लें, मेरी बात याद रखिए, मोदी ट्रंप की टैरिफ डेडलाइन के आगे झुक जाएंगे। राहुल गांधी की यह टिप्पणी पीयूष गोयल द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू के बाद सामने आई, जिसमें गोयल ने कहा था कि भारत कभी किसी डेडलाइन के दबाव में व्यापार समझौते नहीं करता।

Advertisment

क्या कहा था पीयूष गोयल ने?

भारत के लिए अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ की समय सीमा नजदीक आने के साथ ही यह मुद्दा तूल पकड़ने लगा है। बता दें कि अमेरिका ने भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ के ल‌िए तारीख बढ़ाकर 9 जुलाई कर दी थी। अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के लिए पीयूष गोयल अमेरिका भी गए थे। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था- भारत ने कभी भी किसी व्यापार समझौते पर समय के दबाव में काम नहीं किया। हम अपने राष्ट्रीय हितों और किसानों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हैं। उन्होंने कहा था कि यूके, ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस, EFTA या UAE  सभी समझौतों में मोदी सरकार ने किसानों को प्राथमिकता दी है और आगे भी देगी।

Advertisment

India- US व्यापार समझौते में क्या हैं अड़चन

India-America trade: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में कृषि और डेयरी उत्पाद सबसे बड़े विवाद के बिंदु हैं। अमेरिका चाहता है कि भारत मक्का, सोयाबीन और डेयरी उत्पादों पर आयात शुल्क कम करे, लेकिन भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि वह किसानों और देसी उद्योगों के हितों से समझौता नहीं करेगी।

ट्रंप की टैरिफ डेडलाइन क्या है?

Advertisment

US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारत सहित लगभग 100 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाए थे, जिसमें भारत पर 26 प्रतिशत शुल्क लागू किया गया था। अमेरिका ने इन टैरिफ पर 90 दिन की अस्थायी रोक लगाई थी, जो अब मंगलवार को समाप्त हो रही है। माना जा रहा है कि अमेरिका भारत पर इस बीच डील फाइनल करने का दबाव बना रहा है।

pm modi | पीएम मोदी |

pm modi rahul gandhi पीएम मोदी
Advertisment
Advertisment