Advertisment

Actress Shalini Pandey की पसंदीदा को-स्टार हैं शबाना आजमी, बोलीं- 'उन्होंने मुझे प्रेरित किया'

अभिनेत्री शालिनी पांडे हाल ही में वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में 'राजी' के किरदार में नजर आईं, जिसकी खूब सराहना हो रही है। सीरीज में शालिनी अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ नजर आईं। उन्होंने शबाना को अपना पसंदीदा को-स्टार बताया।

author-image
YBN News
ShaliniPandeyShabana

ShaliniPandeyShabana Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 Entertainmen: अभिनेत्री शालिनी पांडे हाल ही में वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में 'राजी' के किरदार में नजर आईं, जिसकी खूब सराहना हो रही है। सीरीज में शालिनी अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ नजर आईं। उन्होंने शबाना को अपना पसंदीदा को-स्टार बताया। 

यह भी पढ़ें: Television Actor Karan Kundra तेजस्वी प्रकाश जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं

किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं

मालूम हो कि 'अर्जुन रेड्डी', 'जयेशभाई जोरदार' और 'महाराज' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय से पहचान बनाने वाली शालिनी पांडे ने एक बार फिर अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस बहुचर्चित सीरीज में शालिनी पहली बार दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी के साथ काम करने का मौका मिला। हाल ही में एक साक्षात्कार में शालिनी ने इस अनुभव पर दिग्गज अभिनेत्री के प्रति प्रशंसा व्यक्त की और उनके साथ काम करने पर खुद को लकी बताया।

शालिनी का मानना है कि किसी भी युवा कलाकार के लिए शबाना आजमी जैसी दिग्गज के साथ स्क्रीन शेयर करना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं है।

Advertisment

 यह भी पढ़ें: Zee Cine Awards 2025:  Actress तमन्ना भाटिया ने की नेपोटिज्म पर खुलकर बात, खुद को बताया ‘फैन मेड’

फेवरेट को-स्टार शबाना आजमी

शालिनी पांडे ने भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे जानने का अवसर मिला। अगर मुझे जीवन में आगे बढ़ना है, तो मैं अपने व्यक्तित्व को संवारना चाहूंगी।" शालिनी ने शबाना आजमी को अपना सबसे पसंदीदा को-स्टार बताते हुए कहा, "मेरी फेवरेट को-स्टार शबाना आजमी हैं। उनके साथ काम करके मुझे बहुत मजा आया, वह प्यारी इंसान हैं।"

इससे पहले शालिनी ने बताया था कि वह इस सीरीज का हिस्सा बनकर खुश हैं। उन्होंने कहा, "मैं 'राजी' के किरदार में हूं। वह एक प्यारी, सरल और घरेलू लड़की है, लेकिन फिर वह उथल-पुथल से गुजरती है। इस किरदार को निभाने के लिए मैंने उसकी गहराई की खोज की और यह मेरे लिए एक शानदार अनुभव था। साधारण 'राजी' पूरी तरह से बदल जाती है। राजी की भूमिका निभाना बहुत दिलचस्प था।”

Advertisment

यह भी पढ़ें: Actor Babil Khan ने बताया, वह singer जसलीन रॉयल संग क्यों करना चाहते थे काम

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'बैंडवाले'

वहीं, अभिनेत्री ने शबाना आजमी और ज्योतिका जैसे सितारों के साथ अपने काम करने के अनुभव को भी शेयर किया। अभिनेत्री ने कहा, "मेरे माता-पिता शबाना आजमी को पसंद करते हैं। मैंने उनके बारे में उनसे सुना है। मैंने उनकी कई फिल्म देखी है और मैं शबाना जी की फैन हूं। इस तरह के कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इसकी शूटिंग करते हुए हमें बहुत मजा आया। हमारे पास एक साथ सीन नहीं हैं, मैं उनके काम की प्रशंसा करती हूं, ज्योतिका और अन्य सभी के साथ काम करना काफी मजेदार रहा।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो शलिनी 'डब्बा कार्टेल' के बाद जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'बैंडवाले' में नजर आएंगी। इसके अलावा, उनके पास धनुष के साथ एक बेहद रोमांचक फिल्म भी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: World TB Day : अमिताभ बच्चन समेत ये सितारे भी टीबी बीमारी को दे चुके हैं मात, फैंस को देते हैं हौसला 

आईएएनएस।

Advertisment
Advertisment