Advertisment

Afghan-Pakistan सेना में झड़प: तालिबान ने पाक सैनिकों को सरेंडर करने पर मजबूर किया, हथियार किए जब्त

अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित स्पिन बोल्डक इलाके में अफगान तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच तड़के भीषण झड़प हुई। लड़ाई सुबह लगभग 4 बजे शुरू हुई और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया।

author-image
Ranjana Sharma
Karva Chauth11 (22)

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क:अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित स्पिन बोल्डक क्षेत्र में तालिबान लड़ाकों और पाकिस्तानी सेना के बीच एक बार फिर भीषण संघर्ष छिड़ गया है। बताया जा रहा है कि यह झड़प बुधवार सुबह लगभग 4 बजे शुरू हुई जो लगातार तेज होती जा रही है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में स्पिन बोल्डक-चमन सीमा क्रॉसिंग को संघर्ष के दौरान दिखाया गया है। यह इलाका उत्तर में अफगानिस्तान के कंधार शहर और दक्षिण में पाकिस्तान के चमन और क्वेटा से राजमार्ग के जरिए जुड़ा हुआ है। पश्चिमी चमन सीमा क्रॉसिंग इस क्षेत्र के दक्षिण-पूर्व में स्थित है।

संघर्ष में भारी हथियारों का इस्तेमाल किया

अफगान तालिबान का दावा है कि झड़प शुरू होने के महज 15 मिनट के भीतर उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया और उनके हथियार भी जब्त कर लिए गए। एक वायरल वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि भारी गोलीबारी के बीच तालिबानी लड़ाके पाकिस्तानी हथियारों पर कब्जा कर रहे हैं। स्पिन बोल्डक जिले के सूचना प्रमुख अली मोहम्मद हकमल ने टोलो न्यूज को बताया कि इस संघर्ष में हल्के और भारी दोनों तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से हताहतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तानी सेना की तोपों से हुई गोलाबारी के कारण कई रिहायशी घर नष्ट हो गए हैं और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पलायन को मजबूर हुए हैं।

कई आम नागरिकों के घरों को नुकसान पहुंचा

अफगानिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल से जुड़े कबीर हकमाल ने पुष्टि की है कि स्पिन बोल्डक में भीषण झड़पें जारी हैं और कई आम नागरिकों के घरों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना डूरंड रेखा के पास के क्षेत्रों को निशाना बनाकर भारी हथियारों और हवाई शक्ति का प्रयोग कर रही है। समाचार एजेंसी AFGEYE के अनुसार, कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक गेट पर अफगान सुरक्षा बलों और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच तड़के गंभीर संघर्ष शुरू हुआ, जिसमें पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के हताहत होने की भी पुष्टि हुई है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, अफगान सेना ने डूरंड रेखा पर स्थित पाकिस्तान की कई चौकियों को ध्वस्त कर दिया है और दर्जनों पाकिस्तानी सैनिकों को ज़िंदा पकड़ लिया गया है। साथ ही बड़ी संख्या में हथियार, गोला-बारूद और टैंक जब्त कर उन्हें अफगानिस्तान ले जाया गया है। फिलहाल दोनों देशों की सेनाओं या सरकारों की ओर से इस संघर्ष को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Afghanistan Pakistan tension Afghanistan Pakistan Relations Afghanistan-Pakistan conflict afghanistan cricket news
Advertisment
Advertisment