Advertisment

Indo- Pak Tension: अमेरिकी विदेश मंत्री का सीधे संवाद पर जोर, जानिए एस. जयशंकर ने क्या कहा

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से बात की ओर भारत के साथ सीधे संवाद पर जोर दिया, एस. जयशंकर ने कही यह बात।

author-image
Dhiraj Dhillon
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से बात की और तनाव कम करने पर जोर दिया। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से बात की। आईएएनएस के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी बात की और सीधे संवाद की वकालत की। हालांकि इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का सलाह नहीं साथ की जरूरत है। उधर चीन ने भी कहा कि भारत- पाकिस्तान को आपसी तनाव कम करने की जरूरत है।

Advertisment

संघर्ष टालने के लिए अमेरिकी सहायता की पेशक

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक बयान जारी कर बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से बात की। इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के तरीके खोजने का आग्रह किया और भविष्य में संघर्ष टालने के लिए रचनात्मक वार्ता शुरू करने में अमेरिका की सहायता की पेशकश की। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने असीम मुनीर से ऐसे समय में बात की है, जब पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्रों पर लगातार ड्रोन से हमला किया जा रहा है, जिसका भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है। 

जानिए व्हाइट हाउस ने क्या कहा

Advertisment

व्हाइट हाउस ने बताया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जल्द से जल्द कम हो। यह संदेश विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा दोनों पक्षों को दिया गया है, जो अस्थायी रूप से राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में भी काम कर रहे हैं। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने नियमित ब्रीफिंग में कहा, "राष्ट्रपति ने कहा है कि वह इस तनाव को जल्द से जल्द कम होते देखना चाहते हैं। वह समझते हैं कि दोनों देश दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद रखते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के ओवल ऑफिस में आने से बहुत पहले से उनके दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं।" 

दो दिन पहले पाक पीएम से भी की थी बात

विदेश मंत्री रुबियो ने गुरुवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की थी। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसके बाद पाकिस्तान बौखलाहट में भारत में सैन्य और नागरिक ठिकानों पर हमले कर रहा है। 

Advertisment

इनपुटः आईएएनएस

breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | India Pakistan Tension | India Pakistan Relations

India Pakistan Relations India Pakistan Tension India Pakistan conflict India Pakistan border Current Affairs India Pakistan breaking news india pakistan
Advertisment
Advertisment