Advertisment

राज कुंद्रा की प्रेरक कहानी: शॉल बेचकर शुरू किया बिजनेस आज हैं दुनिया के बड़े व्यापारी

राज कुंद्रा की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। राज ने कम उम्र में ही कारोबार की राह पकड़ी और पहली बड़ी कमाई नेपाल से खरीदी गई पश्मीना शॉल बेचकर की। इस छोटे से कदम ने उनके भीतर बड़ा व्यापारी बनने का आत्मविश्वास जगाया।

author-image
YBN News
RajKundra

RajKundra Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई। राज कुंद्रा की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। राज ने कम उम्र में ही कारोबार की राह पकड़ी और पहली बड़ी कमाई नेपाल से खरीदी गई पश्मीना शॉल बेचकर की। इस छोटे से कदम ने उनके भीतर बड़ा व्यापारी बनने का आत्मविश्वास जगाया। आगे चलकर उन्होंने बिजनेस की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई। राज की कहानी यह साबित करती है कि मेहनत और सही अवसर को पहचानने की क्षमता किसी भी इंसान को ऊंचाइयों तक ले जा सकती है।

असली यात्रा शुरू

जब हम किसी सफल बिजनेसमैन की कहानी सुनते हैं, तो हमारे जेहन में बड़े-बड़े दफ्तर, लग्जरी गाड़ियां, और करोड़ों की डील्स की तस्वीरें उभरती हैं। लेकिन कई बार, इन कहानियों की शुरुआत बेहद साधारण होती है, इतनी साधारण कि कोई यकीन भी न करे। 9 सितंबर 1975 को लंदन में जन्मे राज एक सामान्य परिवार से आते हैं। उनके पिता बाल कृष्ण कुंद्रा पंजाब के लुधियाना से लंदन जाकर बस कंडक्टर बने, जबकि मां उषा रानी कुंद्रा दुकान पर काम करती थीं। साधारण माहौल में पले-बढ़े राज पढ़ाई में खास रुचि नहीं रखते थे और 18 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया। यही से उनकी असली यात्रा शुरू हुई।

बड़े बिजनेसमैन

जिंदगी ने उन्हें वह रास्ता दिखाया जो शायद किताबों से नहीं मिलता। पढ़ाई छोड़ने के बाद राज दुबई चले गए, जहां उन्होंने छोटे-मोटे बिजनेस आइडियाज पर काम करना शुरू किया। यहीं से उनकी किस्मत ने करवट ली और वे नेपाल पहुंचे। नेपाल में उन्हें पश्मीना शॉल का कारोबार करते हुए एक अनोखा मौका मिला। उन्होंने नेपाल से पश्मीना शॉल खरीदी और उन्हें लंदन में फैशन रिटेलर्स को बेच दिया। यह आइडिया सफल रहा। राज को अहसास हो गया कि अगर सोच नई हो, तो रास्ते खुद-ब-खुद बनते हैं। इस सफलता के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 2007 में राज ने दुबई में 'एसेंशियल जनरल ट्रेडिंग एलएलसी' नाम से एक कंपनी खोली, जो कीमती धातुओं, निर्माण, खनन और ऊर्जा परियोजनाओं में काम करती थी। इसके साथ ही वे बॉलीवुड फिल्मों की फाइनेंसिंग में भी शामिल हो गए। उन्होंने धीरे-धीरे अपने व्यापार को फैशन, रियल एस्टेट, मीडिया और स्पोर्ट्स तक फैला दिया। वे भारत में बेस्ट डील टीवी नाम के होम शॉपिंग चैनल के प्रमोटर बने, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार भी शामिल थे।

आईपीएल टीम राजस्थान

राज कुंद्रा ने स्पोर्ट्स में भी कदम रखा और 2009 में अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ मिलकर आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स में निवेश किया। हालांकि, इस निवेश को लेकर विवाद भी हुआ और बाद में 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में उनका नाम सामने आया। उन्हें क्रिकेट से जुड़े सभी कार्यों से आजीवन बैन कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने ऊपरी अदालत में अपील की थी। राज की निजी जिंदगी भी हमेशा चर्चा में रही। उन्होंने पहली शादी कविता कुंद्रा से की थी, जिससे उन्हें एक बेटी भी है। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय नहीं चला और 2006 में तलाक हो गया। बाद में, 2009 में, उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से शादी की। दोनों के दो बच्चे हैं, एक बेटा वियान और एक बेटी समीशा, जिसका जन्म सरोगेसी से हुआ था।

अश्लील सामग्री बनाने के आरोप

Advertisment

साल 2021 उनके लिए मुश्किलों से भरा रहा। उन्हें अश्लील सामग्री बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें कुछ हफ्तों बाद जमानत मिली, लेकिन इस घटना ने उनकी इमेज को बुरी तरह प्रभावित किया। 2023 में उन्होंने अपने जेल के अनुभव पर आधारित फिल्म 'यूटी69' में मुख्य भूमिका निभाई थी। बिजनेस और विवादों के बीच राज ने समाजसेवा के क्षेत्र में भी कार्य करना जारी रखा। उन्हें स्वच्छ भारत मिशन में योगदान के लिए 2019 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 'चैंपियंस ऑफ चेंज' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

पंजाबी फिल्म 'मेहर' रिलीज

इन दिनों राज कुंद्रा एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हाल ही में उनकी पंजाबी फिल्म 'मेहर' रिलीज हुई, जिसके पहले दिन की कमाई उन्होंने राज्य के बाढ़ पीड़ितों को दी।

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment