/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/rahul-gandi-tejaswi-yadav-voter-adhikaar-yatra-on-bullet-2025-08-26-17-36-01.jpg)
नई दिल्ली, आईएएनएस। पटपड़गंज विधानसभा से भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली के मधु विहार थाने में यह शिकायत दी गई है। भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने एक वीडियो संदेश जारी कर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में बिहार के दरभंगा में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। आरोप है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लगाए।
"मां का अपमान, हर भारतीय का अपमान है।''
नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को गाली देकर इन्होंने देशवासियों को दुखी किया है। इसके अलावा, जिस प्रकार गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, वह भी निंदनीय है। मैंने इन तीनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में भाजपा विधायक ने लिखा, "मां का अपमान, हर भारतीय का अपमान है। हम चुप नहीं बैठेंगे! आज हमने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। साथ ही टीएमसी की सांसद द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ की गई मर्यादाहीन टिप्पणी के विरोध में भी शिकायत दर्ज की है। हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाए।"
वोटर अधिकार यात्रा का है मामला
इस पूरे विवाद की शुरुआत दरभंगा से हुए एक वीडियो के वायरल होने से हुई। इस वीडियो में दिख रहा था कि 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई। इस घटना के बाद भाजपा ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ इस प्रकार की अभद्र भाषा न केवल शर्मनाक है, बल्कि लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली भी है। पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान रफीक नामक व्यक्ति की पहचान हुई है, जिसने मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ गाली-गलौज की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
bjp | 2025 assembly election Bihar | 2025 election Bihar | rahul gandhi | tejaswi yadav