Advertisment

फलस्तीन में हो रहा है नरसंहार, Priyanka Gandhi के आरोप का इजराइल ने दिया तल्ख जवाब

प्रियंका गांधी वाड्रा के फिलिस्तीन में नरसंहार करने के आरोप का इजराइल ने तल्ख जवाब दिया है। भारत में इजराइल के राजदूत रुवेन अजार (Reuven Azar) ने प्रियंका गांधी वाड्रा के सवालों का तल्ख तेवर में जवाब दिया है।

author-image
Kundan Panday
Untitled design - 2025-08-12T182054.350

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के फिलिस्तीन में नरसंहार के आरोप का इजराइल ने तल्ख जवाब दिया है।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के फिलिस्तीन (Palestine) में नरसंहार (Genocide) करने के आरोप का इजराइल (Israel) ने तल्ख जवाब दिया है। प्रियंका ने मंगलवार को एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में इजराइल पर नरसंहार करने, लोगों की बड़ी संख्या में हुई मौतों सहित इस मामले में भारत सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया है। भारत में इजराइल के राजदूत रुवेन अजार (Reuven Azar) ने प्रियंका गांधी वाड्रा के सवालों का तल्ख तेवर में जवाब दिया है।

चुप बैठी है भारत सरकार 

प्रियंका गांधी ने अपने एक्स हैंडल से किए पोस्ट में लिखा है कि, “इजराइल नरसंहार कर रहा है, जिसने 60,000 से अधिक लोगों को मार डाला हैइनमें 18,430 बच्चे थे।उसने सैकड़ों लोगों को भूखों मारा डाला है,जिनमें कई बच्चे हैं और लाखों लोगों के भूख से मरने का खतरा है।चुप्पी साधकर, निष्क्रियता से इन अपराधों को बढ़ावा देना अपने आप में अपराध है।यह शर्मनाक है कि भारत सरकार चुप बैठी है जबकि इजरायल फिलिस्तीन के लोगों पर प्रलय ढा रहा है।

भारत में इजराइल के राजदूत रुवेन अजार ने प्रियंका गांधी वाड्रा को तल्ख जवाब दिया है। अजार ने अपने एक्स हैंडल से प्रियंका के पोस्ट को कोट कर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है कि, शर्मनाक तो आपकी धोखेबाजी है। इजराइल ने 25000 हमास आतंकवादियों को मारा है। हमास की नागरिकों के पीछे छिपने, पलायन करने या सहायता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे लोगों पर गोलीबारी करने और रॉकेट हमलों जैसी घिनौनी चालों से मानव जीवन को भयानक कीमत चुकानी पड़ रही है। इजराइल ने गाजा में 20 लाख टन भोजन पहुंचाया जबकि हमास उसे जब्त करने की कोशिश कर रहा है जिससे भूखमरी हो रही है। 50 सालों में गाजा की आबादी 450% बढ़ी है वहां कोई नरसंहार नहीं हुआ। हमास के आंकड़ों पर भरोसा न करें।

priyanka Gandhi Israel Palestine
Advertisment
Advertisment