Advertisment

Israel- Iran War: इजराइल ने अराक हेवी वॉटर रिएक्टर पर किया हमला, परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया

इजराइल ने ईरान के अराक हेवी वॉटर रिएक्टर पर हमला किया। यह रिएक्टर ईरान के परमाणु कार्यक्रम का अहम हिस्सा है। जानें इस हमले से जुड़ी बड़ी बातें।

author-image
Dhiraj Dhillon
Attack on the Heavy Water Reactor in Arak

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। इजराइल और ईरान के बीच जारी युद्ध अपने सातवें दिन में प्रवेश कर चुका है और अब इजराइली सेना ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सीधे निशाने पर ले लिया है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, इजराइल ने ईरान के अराक स्थित हेवी वॉटर रिएक्टर पर हमला किया है। यह जानकारी ईरानी सरकारी टेलीविजन के हवाले से एपी (AP) ने दी है। ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव और बढ़ सकता है। इस हमले से साफ हो गया है कि इजराइल अब ईरान के रणनीतिक और संवेदनशील ठिकानों पर सीधा वार कर रहा है।

न्यूक्लियर प्रोग्राम का महत्वपूर्ण हिस्सा है अराक रिएक्टर

अराक रिएक्टर को ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। यह फैसिलिटी न केवल परमाणु अनुसंधान से जुड़ी है बल्कि यहां हथियारों के निर्माण से जुड़े कार्यक्रम भी चलते हैं। इजराइली रक्षा बलों (IDF) ने कुछ घंटे पहले अराक और आसपास के खोंडब शहर के नागरिकों को क्षेत्र खाली करने की चेतावनी जारी की थी। खोंडब शहर, अराक से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित है, जहां IR-40 हेवी वॉटर रिएक्टर मौजूद है। यह भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम का अहम हिस्सा है और अंतरराष्ट्रीय निगरानी एजेंसियों की निगरानी में आता है। इजराइल ने यहां भी संभावित हमले की चेतावनी दी है।

अराक रिएक्टर पर हमले से हुए नुकसान की पुष्टि नहीं

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल अराक रिएक्टर पर हमले से हुए नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह हमला ईरान के परमाणु क्षमता को कमजोर करने की रणनीति का हिस्सा है। इस युद्ध में अब तक इजराइल के 24 नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि वॉशिंगटन स्थित एक मानवाधिकार संगठन का दावा है कि ईरान में अब तक 639 लोगों की जान गई है और 1329 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Iran Israel Conflict | Iran Israel conflict 2025 | israel attack iran | iran vs israel | iran israel war

Advertisment

Iran Israel Conflict Iran Israel conflict 2025 israel attack iran iran vs israel iran israel war
Advertisment
Advertisment