Advertisment

‘कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना’ — विपक्ष के बदले हुए एजेंडे के पीछे क्या चाल है?

28 जुलाई 2025 को लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे लंबी चर्चा प्रस्तावित थी, लेकिन विपक्ष ने अचानक बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे अन्य मुद्दों को उठाकर हंगामा खड़ा कर दिया। क्या विपक्ष चर्चा से भाग रहा है?

author-image
Ajit Kumar Pandey
‘कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना’ — विपक्ष के बदले हुए एजेंडे के पीछे क्या चाल है? | यंग भारत न्यूज

‘कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना’ — विपक्ष के बदले हुए एजेंडे के पीछे क्या चाल है? | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।आज सोमवार 28 जुलाई 2025 को लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच चर्चा होनी है। यह चर्चा लगातार 16 घंटे तक चलेगी। लेकिन, सुबह सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष हमलावर हो गया और प्रश्नकाल की कार्रवाई को स्पीकर ने स्थगित करते हुए हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों को संसदीय मर्यादा का पाठ पढ़ाया। 

इसके बाद दोपहर 12 बजे से तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होनी थी लेकिन, विपक्षी दलों के सांसदों ने सदन में बैठकर चर्चा करने की बजाय पुन: जोरदार और आक्रामक तरीके से हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर ओम बिरला ने पुन: विपक्षी दलों के सांसदों को समझाने का प्रयास किया और कहा सरकार सदन में तयशुदा समय और विषय पर चर्चा को तैयार है। स्पीकर ने विपक्षी सांसदों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपनी अपनी सीट पर बैठ जाएं ताकि चर्चा शुरू की जा सके मगर, विपक्षी दलों के सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला की अपील को अनसुना करते हुए हंगामा जारी रखा। 

तीन बार लोकसभा की कार्रवाई स्थगित

प्रश्नकाल में विपक्षी दलों द्वारा हंगामा करने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 12 बजे तक के लिए कार्रवाई को स्थगित किया था क्योंकि 12 बजे से पहलगाम आतंकी हमला और आपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे तके चर्चा शुरू होनी है। लेकिन, जैसे ही 12 बजे लोकसभा की कार्रवाई शुरू होनी थी कि विपक्ष फिर से हंगामे पर उतारू हो गया और स्पीकर के यह कहने के बाद कि सरकार पहलगाम आतंकी हमला और आपरेशन सिंदूर पर चर्चा को तैयार है बैठ जाइए ताकि चर्चा प्रारम्भ की जा सके। लेकिन विपक्षी सांसद स्पीकर को नजरअंदाज कर हंगामा जारी रखे और फिर स्पीकर ने एक बजे तक लोकसभा को स्थगित किया। एक बजे तक हंगामा नहीं रूकते देख स्पीकर ओम बिरला ने दो बजे तक के लिए लोकसभा की कार्रवाई स्थगित कर दी है।

Advertisment

बिजनेस मीटिंग में एजेंडा तयशुदा, हंगामा का मकसद कुछ और

हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में कई दलों के नेता मौजूद थे। बिजनेस मीटिंग में लगातार 16 घंटे तक पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार राजी हुई थी। लेकिन, विपक्ष ने चर्चा शुरू होने के एनवक्त पहले अपने एजेंडे में बदलाव करते हुए बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे सर कार्यक्रम पर चर्चा करने मांग कर दी। 

और किन मुद्दों पर चर्चा की मांग?

Advertisment

अब विपक्षी सांसदों ने यह भी मांग की है कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान पर चर्चा होनी चाहिए। जबकि बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर चर्चा को सूची में शामिल ही नहीं किया गया है, लेकिन विपक्ष इसी विषय पर चर्चा पहले कराने की मांग पर अड़ा हुआ है। 

आगे क्या होगा, क्या विपक्ष चर्चा से भाग रहा

विपक्षी सांसदों द्वारा लगातार हंगामा को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पहलगाम आतंकी हमला और आपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना नहीं चाहता है। ऐसा लगता है बिजनेस मीटिंग में जो एजेंडा तय हुआ था उसको आधार बनाकर विपक्ष पर यह कहावत सटीक बैठती है कि कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना। अब देखना यह है कि बिजनेस मीटिंग में तय हुए कार्यक्रम का क्या होगा, क्या मीटिंग के औचित्य पर सवाल उठेंगे। 

Advertisment

Operation Sindoor | Pahalgam Terror Attack | opposition | bjp vs opposition | om birla | Om Birla speech | Om Birla opposition MPs 

om birla Om Birla speech Om Birla opposition MPs opposition Pahalgam Terror Attack Operation Sindoor bjp vs opposition
Advertisment
Advertisment