/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/annn-2025-07-24-18-23-12.png)
नई दिल्ली,वाईबीएन|डेस्क जयपुरकी सड़कों पर मंगलवार की शाम एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब एक दूल्हा अपनी बारात में किसी फरारी या घोड़ी पर नहीं
बल्कि बैटमैन की आइकॉनिक "बैटमोबाइल" में सवार होकर निकला। भीड़भाड़ वाली गलियों में जब यह अनोखी कार आई,तो लोग देखते ही रह गएऔर देखते क्या, लोग मोबाइल कैमरे लेकर पीछे हो लिए।
सुपरहीरो स्टाइल में शादी का सपना
यह कहानी है जयपुर निवासी 28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर करण भाटिया की, जो बचपन से ही बैटमैन के जबरदस्त फैन रहे हैं। करण का सपना था कि वो अपनी शादी के दिन कुछ ऐसा करें, जो न सिर्फ यादगार हो बल्कि सबको चौंका भी दे। और इसीलिए उन्होंने मुंबई के एक कार डिज़ाइनर से बैटमैन की थीम पर बैटमोबाइल जैसी कार खासतौर पर बनवाई, जिसमें बैठकर वो अपनी दुल्हन को लेने पहुंचे।
लोगों ने की जमकर तारीफ
जब बारात निकली, तो पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया। बच्चे हों या बुज़ुर्ग, हर कोई इस "बैटमैन दूल्हे" की एक झलक पाने को बेताब था। किसी ने कहा "ये तो असली हीरो है", तो किसी ने मज़ाक में जोड़ दिया, "अब दुल्हन बनेगी कैटवुमन!" सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हो गया है और लोग दूल्हे की इस अनोखी एंट्री को सुपरकूल बता रहे हैं।
सुरक्षा के साथ मनोरंजन भी
करण ने बताया कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेकर पूरी सावधानी के साथ इस योजना को अंजाम दिया। कार में कोई हथियार या विस्फोटक डिवाइस जैसा कुछ नहीं था — यह केवल एक डेकोरेटेड और थीम-बेस्ड गाड़ी थी, जिसे इलेक्ट्रिक मॉडल पर तैयार किया गया था। उन्होंने कहा, "मैं चाहता था कि मेरी शादी एक फिल्मी कहानी जैसी हो — और क्या बैटमैन से बड़ा हीरो कोई हो सकता है?"
दुल्हन की प्रतिक्रिया भी रही खास
दुल्हन नेहा शर्मा, जो खुद भी एक ग्राफिक डिज़ाइनर हैं, ने मुस्कुराते हुए कहा, "मुझे अंदाजा नहीं था कि करण कुछ ऐसा करने वाले हैं। लेकिन जब मैं बैटमोबाइल देखती हूं और करण को उस वेशभूषा में — तो लगता है जैसे मैं किसी हॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बन गई हूं।"
जयपुर की इस शादी ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब परंपरा और क्रिएटिविटी का मेल होता है, तो वो कुछ ऐसा रचता है जिसे लोग सालों तक याद रखते हैंऔर करण भाटिया जैसे दूल्हे साबित करते हैं कि असली सुपरहीरो सिर्फ पर्दे पर नहीं, असल ज़िंदगी में भी होते हैंबस उनका अंदाज़ थोड़ा हटकर होता है।