Advertisment

शहर में फैलते अतिक्रमण पर वित्त मंत्री ने जताई गहरी चिंता, बोले- हटाओ वरना होगी सख्त कार्रवाई

शाहजहांपुर शहर में अतिक्रमण की बढ़ती समस्या पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने जनता से अपील की है कि स्वयं अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

author-image
Ambrish Nayak
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । नगर में तेजी से फैल रहे अतिक्रमण पर योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह अतिक्रमण शहर की व्यवस्था और विकास दोनों के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है। मंत्री ने नगरवासियों से अपील की कि वे स्वेच्छा से अपने कब्जे हटाएं नहीं तो प्रशासन को मजबूरी में सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी।

वित्त मंत्री ने बताया कि विगत कई वर्षों से वे स्वयं नगरवासियों से संवाद कर रहे हैं समझा रहे हैं लेकिन अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। बार-बार निवेदन और आग्रह के बावजूद लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे, यह चिंताजनक स्थिति है। नगर की मुख्य बाजारें जैसे कटरा, चौक, बहादुरगंज, घंटाघर, इज्जतनगर और रामनगर अतिक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हैं। दुकानदारों ने न केवल फुटपाथ बल्कि आधी सड़क तक पर कब्जा कर रखा है। सबसे चिंताजनक स्थिति उन स्थानों की है जहाँ बिल्डिंग मैटेरियल जैसे मौरंग-बजरी, ईंट और सीमेंट के ढेर सड़कों पर जमा कर दिए गए हैं।

सप्ताहिक बाजार जैसे बुध बाजार और शुक बाजार को एक ही स्थान पर समेटने की कोशिश के बावजूद अतिक्रमण पर अंकुश नहीं लग पाया है। इसके चलते न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि स्थानीय निवासियों को रोजमर्रा की गतिविधियों में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि नगर का सौंदर्य, सुरक्षा और सुव्यवस्था तभी बनी रह सकती है जब सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निकाय और प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि यदि स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो चिन्हित क्षेत्रों में जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगरवासियों से अपील की गई है कि वे शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए आगे आएं और अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

राजकीय मेडिकल कॉलेज की सीटी स्कैन मशीन 15 दिन से ठप, महिला-बाल रोग विभाग शिफ्टिंग भी अटकी

विद्यालय से लेकर गौशाला तक, ADM प्रशासन ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

शाहजहांपुर में 38 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 45 आयुष चिकित्सकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

Advertisment

शाहजहांपुर को मिलेगा नया स्वरूप, डीएम ने पेश किया 100 करोड़ का विकास मॉडल

Advertisment
Advertisment