Advertisment

युवाओं के लिए शुरू हो रही है Parth Yojna, सेना-पुलिस में भर्ती के लिए मिलेगी ट्रेनिंग

एमपी के युवाओं के लिए पार्थ योजना (Parth Yojna) की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को आर्मी, पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

author-image
Pratiksha Parashar
parth yojana

Photograph: (PEXELS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Parth Yojna: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। एमपी के युवाओं के लिए पार्थ योजना (Parth Yojna) की शुरुआत की जा रही है। इस योजना के तहत युवाओं को आर्मी, पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। पार्थ योजना के तहत युवाओं को फिजीकल ट्रेनिंग के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रैनिंग भी दी जाएगी। इससे उन युवाओं को बड़ा फायदा होगा, जिनका सपना पुलिस या आर्मी जॉइन करना है।

सेना और पुलिस में जाने का सपना होगा पूरा

देश में अर्ध्द सैनिक बल, आर्मी और पुलिस विभाग बड़े पैमाने पर रोजगार देता है। हालांकि इनमें भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के साथ-साथ फिजीकल टेस्ट क्लीयर करना भी जरूरी होता है। इस वजह से कई युवाओं का फोर्स में जाने का सपना अधूरा रह जाता है। अब ऐसे छात्रों को ट्रेनिंग देने के लिए पार्थ योजना की शुरुआत की जा रही है। एमपी के सीएम मोहन यादव 8 जनवरी को पार्थ योजना की शुरुआत करेंगे।

parth yojana
Photograph: (PEXELS)

संभागीय स्तर पर होगी योजना की शुरुआत

मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना की शुरुआत अभी संभागीय स्तर पर होगी। संभागीय स्तर पर ट्रेंड एक्सपर्ट्स युवाओं को ट्रेनिंग देंगे। मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि संभागीय स्तर पर दाखिले की सीमा अभी तय नहीं हुई है। व्यवस्थाओं के आधार पर फैसला होगा। उन्होंने कहा कि हम छात्रों की लिमिट अभी तय नहीं करेंगे। अधिक से अधिक छात्रों को समाहित किया जाएगा। 

मामूली राशि में मिलेगी ट्रेनिंग

Advertisment

मध्य प्रदेश के युवा एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हम लोग युवा कल्याण के लिए तत्पर हैं। सारंग ने कहा कि हमारे प्रदेश में बड़ी संख्या युवा आर्मी और पुलिस की तैयारी करते हैं। इसे देखते हुए पार्थ (Police Army Recruitment Training & Hunar) योजना की शुरुआत की जा रही है। हालांकि पार्थ के तहत मुफ्त में ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी, लेकिन छात्र बेहद मामूली राशि पर ट्रेनिंग ले सकेंगे। 

ये भी पढ़ें: ...तो इस डर से Sharad Pawar ने बदली रणनीति, Supriya Sule का करियर भी किया सुरक्षित!

Advertisment
Advertisment