/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/08/ySyFgpyTiPWhqkQYn1WD.jpg)
AAP
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, इसका फैसला भले विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हो, लेकिन सीएम हाउस का मुद्दा अभी से गरमा रहा है। सीएम हाउस को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लंबे समय से जुबानी जंग चल रही है। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद इसको लेकर तल्खी बढ़ गई है। बीजेपी अरविंद केजरीवाल पर 'शीशमहल' बनाने को लेकर आरोप लगा रही है। बीजेपी का कहना है कि सीएम हाउस से गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट गायब हैं। इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के सांसद बुधवार को सीएम हाउस पहुंचे। उन्होंने दावा किया था कि वो मीडिया के साथ सीएम हाउस जाएंगे और सच उजागर करेंगे। आप ने बीजेपी से पीएम हाउस को भी दिखाने की मांग की है।
सीएम हाउस पर नाकाबंदी
बुधवार को आप सांसद संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज छह फ्लेक स्टाफ रोड स्थित सीएम हाउस पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले ही पुलिस ने सीएम हाउस पर नाकाबंदी कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं को सीएम आवास जाने से रोका। पुलिस के साथ आप नेताओं की बहस भी हुई। इसके बाद दोनों नेता धरने पर बैठ गए।
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj and AAP MP Sanjay Singh arrive at the CM's residence where a Police barricading has been put up and heavy security has been deployed.
— ANI (@ANI) January 8, 2025
Yesterday, Sanjay Singh challenged BJP to visit the CM's residence along with media personnel, amid… pic.twitter.com/n3LGIVUCN5
आप नेताओं ने लगाए आरोप
सौरभ भारद्वाज ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि उन्हें सीएम हाउस के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। ये बीजेपी की पोल खोल रहा है। दिल्ली का चुनाव सरकारी आवास के मुद्दे पर ही लड़ा जा रहा है। अब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर जा रहे हैं। हमें पता चला है कि 2700 करोड़ रुपये से पीएम आवास बना है, तो उसके दर्शन भी जनता को होने चाहिए। वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का झूठ सबके सामने उजागर हो गया है। बीजेपी झूठा प्रचार कर रही थी कि सीएम हाउस के अंदर मिनी बार, स्वीमिंग पूल और सोने का टॉयलेट है। लेकिन अब हमें अंदर भी नहीं जाने दे रहे। कह रहे हैं ऊपर से आदेश है हमें रोकने का। अब हम लोग पीएम के राजमहल को देखने जा रहे हैं।
BJP का झूठ पूरे देश के सामने उजागर हो गया।मुख्यमन्त्री आवास में जाने से पुलिस ने रोका क्योंकि वहाँ-
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 8, 2025
न सोने का टॉयलेट है
न स्विमिंग पुल है
न मिनी बार है
अब मोदी जी का राजमहल देखने जा रहे हैं - pic.twitter.com/Vkc6WgKqDv
बयानों से मुश्किल में फंसे Ramesh Bidhuri, टिकट छीन सकती है BJP!
एक दिन पहले ही किया था ऐलान
बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए एक दिन पहले संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि हम सीएम हाउस में जाएंगे और मीडिया के साथ ढूंढने की कोशिश करेंगे कि वह आलीशान स्विमिंग पूल छह फ्लग स्टाफ रोड में कहां है? अगर सोने के बने हुए कमोड लगे हुए हैं, वॉशरूम के अंदर सोने की चीजें हैं, तो वो आपके साथ ढूंढेंगे। इसके अलावा शराब पीने के लिए जिस बार का दावा किया जा रहा है, उसे भी ढूंढने की कोशिश की जाएगी। संजय सिंह ने कहा कि सीएम और पीएम हाउस कोरोना के समय ही बनने शुरू हुए थे। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास में भी जाकर देखा जाएगा कि क्या-क्या सहूलियत प्रधानमंत्री के सरकारी आवास के लिए लगाई जा रही हैं। किसी के निजी आवास नहीं हैं। दोनों ही आवास टैक्स पेयर के पैसे से बने हैं तो अगर टैक्स की बर्बादी का आरोप दोनों पर लग सकता है।
आज प्रधानमंत्री निवास देखने चलेंगे मीडिया के साथ। क्या भाजपा तैयार है? आप राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln और वरिष्ठ नेता @Saurabh_MLAgk की Important Press Conference l LIVE https://t.co/3HG69YvfaH
— AAP (@AamAadmiParty) January 8, 2025
Controversial statements : राहुल और ओवैसी को बरेली की कोर्ट का समन
मोदी का राजमहल देखेंगे
आप सांसद ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने बड़े फैशन डिजाइनर्स को फेल कर दिया है। उनका राज महल देखने चलेंगे। उनके 5 हजार सूट देखेंगे। उनके 6700 जूते, 200 करोड़ का हीरे जड़ित झूमर भी देखने चलेंगे। सोने के धागों से बढ़िया डिजाइन में 300 करोड़ की कालीन देखने चलेंगे। 10 लाख रुपये के पेन का इस्तेमाल प्रधानमंत्री और राजा करते हैं, उसे भी देखने चलेंगे। राजमहल में रहने वाले मोदी 8400 करोड़ रुपये के जहाज से चलते हैं। 2700 करोड़ के घर में रहते है। 12-12 करोड़ की 6 गाड़ियों के काफिले में चलते हैं। आज पूरा देश सच्चाई देखेगा। बीजेपी की असलियत को जानेगा।
DA News: सरकारी कर्मियों के लिए खुशखबरी, 56% हो सकता है महंगाई भत्ता