Advertisment

105 साल की महिला का तैराकी करता Video Viral, लोग बोले- उम्र नहीं, फिटनेस मायने रखती है!

सोशल मीडिया पर 105 साल की एक बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह साड़ी पहनकर तालाब में प्रोफेशनल अंदाज में तैरती नजर आ रही हैं। महिला ने अपनी फिटनेस का राज सत्तू पीना और नॉनवेज से दूरी बताया।

author-image
Suraj Kumar
swimmer old women
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो हैरान कर देता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला साड़ी पहनकर न सिर्फ तालाब में उतरती हैं, बल्कि बेहतरीन अंदाज में तैराकी भी करती नजर आती हैं। दावा किया जा रहा है कि उनकी उम्र 105 साल है।

क्या है वीडियो में खास?

वीडियो की शुरुआत में बुजुर्ग महिला तालाब के किनारे साड़ी में बैठी दिखाई देती हैं। कुछ ही पलों में वह तालाब में उतरती हैं और कुछ दूरी तक तैरने लगती हैं। उनकी तैराकी की शैली और आत्मविश्वास को देखकर ऐसा लगता है जैसे वह कोई पेशेवर तैराक हों। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि वह तालाब के बीचों-बीच जाकर डुबकी भी लगाती हैं।

बुजुर्ग महिला की फिटनेस का राज क्या है?

आमतौर पर 100 की उम्र पार करने के बाद लोग चलना-फिरना भी मुश्किल समझते हैं, लेकिन यह महिला हर उस सोच को गलत साबित करती हैं। उन्होंने बताया कि वह नॉनवेज नहीं खातीं, बल्कि हर दिन सत्तू पीती हैं, जो उनकी ऊर्जा और फिटनेस का राज है।

लोगों ने दी दिलचस्प प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो अब तक 87 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 2 लाख से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "हमें इनसे सीखना चाहिए, हम तो 30 की उम्र में ही कमर पकड़ लेते हैं।" एक अन्य ने लिखा, "उम्र सिर्फ एक नंबर है, असली चीज फिटनेस है।" वहीं एक यूजर ने शक जाहिर करते हुए लिखा, "महिला 105 की नहीं, करीब 80 साल की लग रही हैं।" इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अगर लाइफस्टाइल सही हो तो उम्र सिर्फ आंकड़ा बनकर रह जाती है।

Advertisment

Viral Video | viral video india | social media 

social media viral video india Viral Video
Advertisment
Advertisment