Advertisment

घोड़े पर बैठकर स्कूल पहुंचा बच्चा, Viral video देख लोग बोले-सबसे कूल स्टूडेंट

मेघालय के एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाता दिख रहा है। उसके साथ एक कुत्ता भी दौड़ता नजर आता है। यह अनोखा दृश्य लोगों को बेहद पसंद आया।

author-image
Suraj Kumar
meghalaya viral video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। सोशल मीडिया पर रोजाना कई दिलचस्प वीडियो वायरल होते हैं, जो लोगों को हंसा देते हैं या सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक प्यारा और अनोखा वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक स्कूली बच्चा घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाता नजर आ रहा है। यह वीडियो ना सिर्फ लोगों का ध्यान खींच रहा है, बल्कि लाखों दिलों को भी जीत रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

यह वीडियो 4 अगस्त को पहली बार इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। इसमें देखा जा सकता है कि एक लड़का स्कूल यूनिफॉर्म में पश्चिमी खासी हिल्स (मेघालय) की खूबसूरत पहाड़ियों से गुजर रहा है। खास बात ये है कि वह पैदल नहीं, बल्कि घोड़े पर बैठा हुआ है। उसकी पीठ पर स्कूल बैग लटक रहा है और उसके साथ एक काला कुत्ता भी दौड़ता नजर आ रहा है। वीडियो एक कार के अंदर से रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें घोड़ा कभी आराम से और कभी सरपट दौड़ते हुए दिखता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आते ही जबरदस्त धूम मचा दी है। अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं और हजारों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। हर किसी को इस बच्चे का स्कूल जाने का अनोखा अंदाज बहुत पसंद आया।

नागालैंड के टूरिज्म मिनिस्टर ने किया कमेंट 

नागालैंड के टूरिज्म मिनिस्टर टेम्जेन इम्ना अलोंग ने भी इस वीडियो को अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर शेयर किया और लिखा – "पूर्वोत्तर शुरुआती लोगों के लिए नहीं है, शायद स्कूल का सबसे कूल बच्चा!"

Advertisment

लोगों ने भी मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “बिलकुल फिल्मी सीन लग रहा है।” दूसरे ने कहा, “भले ही आप कूल हों, लेकिन इस बच्चे जितने नहीं!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बचपन में हम भी घोड़े पर स्कूल जाने का सपना देखते थे।” इस वीडियो ने साबित कर दिया कि सादगी और स्टाइल का जबरदस्त मेल कहीं भी दिल जीत सकता है- चाहे वो घोड़ा हो या स्कूल बैग।

social media | viral 

viral social media
Advertisment
Advertisment