/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/ypj10JA2hP21HcHvdxcF.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।यूं तो सोशल मीडिया पर हंसी- मजाक के वीडियो खूब वायरल रहते हैं, जिनसे सोशल मीडिया नामक दुकान भी चल रही है और लोगों का भी मनोरंजन होता रहता है। लेकिन इन दिनों वायरल वीडियो ने सनसनी मचा दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पति-पत्नी छत पर झगड़ रहे होते हैं , तभी पत्नी पति को छत से नीचे फेंक देती है। इस वीडियो में मिया-बीवी की नोकझोंक देखकर लोगों की हंसी छूट रही है। वीडियो में दोनों एक-दूसरे से ऐसे भिड़ते नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर कुछ लोग मौज रहे हैं।
गुस्से में छत से फेंका पति
वायरल हो रहे इस वीडियो में कपल घर की छत पर लड़ते हुए दिखाई दे रहा है, जहां गुस्साई पत्नी ने अपने पति को धक्का देकर छत से नीचे जमीन पर गिरा देती है. वो तो गनीमत रही कि बीच में बनी झोपड़ी ने उसे बचा लिया। वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि, पति-पत्नी के इस झगड़े को किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और अब यही वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
Me and who?🥰 pic.twitter.com/q1FXBBOSVO
— rareindianclips (@rareindianclips) April 10, 2025
वीडियो देख मर्दों का दहला दिल
जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो जाती है। वायरल हो रहे इस वीडियो में कपल घर की छत पर लड़ते हुए दिखाई दे रहा है, जहां गुस्साई पत्नी ने अपने पति को धक्का देकर छत से नीचे जमीन पर गिरा देती है। वो तो गनीमत रही कि बीच में बनी झोपड़ी ने उसे बचा लिया। वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि, पति-पत्नी के इस झगड़े को किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और अब यही वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो ने मर्दों की चिंता बढ़ा दी है। वायरल वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।