Advertisment

MP News: रीवा में जन्‍मा एलियन जैसा बच्‍चा, देखने वाले रह गए हैरान

मध्यप्रदेश के रीवा में एक दुर्लभ मेडिकल केस सामने आया है, जहां एक नवजात बच्चे की त्वचा मोटी और दरारदार है, जिससे उसकी शक्ल एलियन जैसी दिखती है। डॉक्टरों ने इसे कॉलोडीयोन बेबी सिंड्रोम बताया है

author-image
Suraj Kumar
mp rewa news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। एलियन का अस्तित्‍व हमेशा से ही वैज्ञानिकों के लिए रहस्‍य बना हुआ है। हालांकि इनकी बनावट को लेकर तरह-तरह कयास लगते रहे हैं। लेकिन सोचिए क्‍या हो, अगर एलियन जैसी शक्‍ल वाला कोई आपके सामने आ जाए। मध्‍यप्रदेश के रीवा में हाल ही में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक बच्‍चा एलियन जैसी शक्‍ल के साथ पैदा हुआ है। इस बच्‍चे को देखकर डॉक्‍टर सहित हर कोई हैरान है।

पूरा शरीर है कटा-फटा 

22 जुलाई की रात एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें चाकघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अगली सुबह उनकी सामान्य डिलीवरी हुई। मां पूरी तरह स्वस्थ थीं, लेकिन जब डॉक्टरों ने नवजात को देखा, तो सभी हैरान रह गए। नवजात शिशु की त्वचा असामान्य रूप से मोटी थी और शरीर पर गहरी दरारें थीं, जिससे उसका रूप असामान्य लग रहा था। डॉक्टरों के अनुसार यह एक दुर्लभ त्वचा विकार हो सकता है, जिसकी पुष्टि विशेषज्ञ जांच के बाद की जाएगी।

क्या है कॉलोडीयोन बेबी सिंड्रोम?

Advertisment

रीवा स्थित गांधी मेमोरियल अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ. करण जोशी ने बताया कि यह मामला 'कॉलोडीयोन बेबी सिंड्रोम' का है। एक बेहद दुर्लभ और गंभीर त्वचा रोग, जिसमें नवजात की त्वचा मोम की परत जैसी मोटी हो जाती है और उसमें गहरी दरारें पड़ जाती हैं। इस स्थिति में संक्रमण का खतरा बहुत अधिक होता है, इसलिए विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। डॉ. जोशी के अनुसार, इस प्रकार के मामले पूरे साल में सिर्फ 2-3 बार ही सामने आते हैं। यह रोग सामान्यतः जेनेटिक (वंशानुगत) होता है, हालांकि कुछ केसों में नॉन-जेनेटिक कारणों से भी हो सकता है।

एक दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी से पीड़ित नवजात

यह केवल एक मेडिकल केस नहीं है, बल्कि उन सैंकड़ों बच्चों की आवाज है जो दुर्लभ और जटिल बीमारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे बच्चों को समय पर सही इलाज मिलना बेहद आवश्यक होता है। यह घटना हमें इंसानियत की संवेदनशीलता और विज्ञान की पेचीदगियों को समझने का एक नया दृष्टिकोण भी प्रदान करती है।

Advertisment
Advertisment