/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/viral-video-1-2025-07-23-17-32-31.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। आमतौर पर सांडों को सड़क पर उधम मचाते, गाड़ियों का पीछा करते या दुकानों में घुसते देखा गया है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा हटकर है। यहां एक सांड पुलिस चौकी की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया। हां, आपने सही पढ़ा, तीसरी मंजिल! और इसके बाद जो नजारा सामने आया, वो किसी एक्शन फिल्म के सीन से कम नहीं था।
A bull entered a police station in Badaun district and reached the third floor. It was brought down unconscious after three hours.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 23, 2025
pic.twitter.com/AnFiPd4Znb
सांड ने मारी पुलिस चौकी में एंट्री, मच गया हड़कंप
घटना उझानी कोतवाली की है, जहां अचानक एक सांड इमारत में घुस आया और सीधे ऊपर की मंजिल पर चढ़ गया। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग मिलकर उसे नीचे लाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सांड कोई आम मेहमान नहीं था, बल्कि गुस्से से भरा और हड़कंप मचाने वाला मेहमान था।
रेस्क्यू बना तीन घंटे की जंग
नगर पालिका और पशु विभाग की टीम को तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सांड इतनी तेजी से झल्ला रहा था कि कई बार रेस्क्यू करने वालों पर हमला भी कर देता। आखिरकार, उसे बेहोश करना पड़ा ताकि किसी को चोट न पहुंचे और उसे सुरक्षित उतारा जा सके।
सोशल मीडिया पर सांड बना स्टार
यह वीडियो ट्विटर/X पर 'घर के कलेश' नाम के एक हैंडल से 23 जुलाई को शेयर किया गया था। कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया और अब तक इसे 16,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। मजेदार कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है।
एक यूजर ने लिखा, "लगता है सांड FIR लिखवाने आया था।"
दूसरे ने चुटकी ली, "भाई ये रेडबुल है, उड़ता भी है।"
वहीं एक और यूजर ने कमाल की बात लिखी, "पुलिस सोच रही होगी- ट्रांसफर सांड के साथ हो तो कैसा रहेगा?"
कैसे चढ़ा तीसरी मंजिल तक
सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर सांड पुलिस चौकी की तीसरी मंजिल तक कैसे पहुंचा? क्या वो लिफ्ट से गया? या फिर सीढ़ियों से? इसका जवाब अब तक किसी के पास नहीं है। मगर एक बात तय है। यह ‘सांड की एंट्री’ इंटरनेट पर छा गई है और लंबे समय तक लोगों को गुदगुदाती रहेगी।
viral | social media