/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/z9n9f0BM8JgiQ0MdXy8u.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के टेनेसी राज्य में बीते कुछ दिनों से एक ज़ेब्रा एड (Ed) लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था। ये ज़ेब्रा पिछले एक हफ्ते से खुले में भागता फिर रहा था। आखिरकार रविवार को उसे सुरक्षित पकड़ लिया गया। सोशल मीडिया पर उसकी भागते हुए तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए, जिससे एड इंटरनेट सेंसेशन बन गया।
A zebra named Ed has been on the loose in Tennessee for 5+ days, showing up in neighborhoods, highways & Ring cams. It may seem funny—but it's a serious reminder: wild animals are not pets.They belong in the wild.
— Lions Tigers & Bears (@LnsTgersandBrs) June 5, 2025
Read more:https://t.co/YIp7NiejoM
Video:The Associated Press pic.twitter.com/F6KzbN2Lea
कैसे पकड़ा गया ज़ेब्रा एड?
टेनेसी के क्रिस्चियाना इलाके में एक खेत के पास एड को देखा गया। फिर पुलिस और एक विशेष टीम की मदद से उसे पकड़ा गया। सबसे दिलचस्प बात ये रही कि उसे पकड़ने के लिए हेलीकॉप्टर से एक जाल फेंका गया। एड जाल में फंस गया, फिर उसे हेलीकॉप्टर से ऊपर उठाकर ट्रेलर में लाया गया।
UPDATE — RUTHERFORD COUNTY: Ed The Zebra has been captured 🦓
— The Tennessee Holler (@TheTNHoller) June 8, 2025
Full: https://t.co/fxJgUmbNRypic.twitter.com/TbVU8Oswvd
हेलीकॉप्टर से लटकता ज़ेब्रा, सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश
पुलिस विभाग ने एड के एयरलिफ्ट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में एड का सिर जाल से बाहर निकला दिखा, जो देखकर लोग हैरान भी हुए और हंस भी पड़े। इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई। किसी ने मजाक में कहा, “क्या टेनेसी में कोई ‘जुमांजी’ खेल रहा है?” वहीं किसी ने लिखा, “लगता है ज़ेब्रा अपनी आज़ादी का मजा ले रहा था। कुछ लोगों ने उसकी सुरक्षा पर चिंता भी जताई और कहा कि उम्मीद है ज़ेब्रा को कोई नुकसान नहीं हुआ होगा।
खास टीम ने पकड़ा, मालिक ने जताई राहत
न्यूज़ के मुताबिक, एड की मालिक लौरा फोर्ड ने बताया कि टेक्सास से एक खास टीम बुलवाई गई थी जिसने ज़ेब्रा को पकड़ने में मदद की। उन्होंने कहा कि पूरा हफ्ता तनाव में गुजरा, लेकिन खुशी है कि एड सुरक्षित है और किसी को कोई चोट नहीं आई। अब एड की ये कहानी और उससे जुड़े मीम्स सोशल मीडिया पर यादगार बन गए हैं।