/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/viral-video-1-2025-07-12-17-14-44.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।सोशल मीडिया ने इंसान का इस तरह ब्रेनवॉश किया है कि उसका विवेक ही मर गया है। उसे नहीं पता ये कि ये रील की दीवानगी उसे कहां ले जा रही है। मोबाइल फोन इंसानी जज्बातों पर बहुत हावी हो गया है। इस मशीन मनुष्य को भी अपनी तरह ही मशीन बना दिया है। कहीं कोई आपदा या हादसा होता है तो लोग फोन निकालकर वीडियो बनाने लगते हैं। लोग उसे अस्पताल ले जाने की बजाय रील बनाते हैं। घर से स्कूल, पार्क, गार्डन, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट, यहां तक कि श्मशान-कब्रिस्तान में भी लोग रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही मैं सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक बार फिर से सोचने पर मजबूर करता है। वीडियो में अस्पताल में बेड पर लेटे अंकल अपना चेकअप करना रहे हैं और आंटी उनके साथ रील बनाने लगती हैं। इस वीडियो पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
अस्पताल में पति भर्ती, लेकिन आंटी रील बनाने में बिजी
सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अस्पताल में भर्ती अपने पति के पास रील बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति अस्पताल के बेड पर लेटे हैं, उनके पेट पर मेडिकल वायर लगे हैं और एक नर्स उनकी जांच कर रही है। वहीं, उनकी पत्नी अस्पताल के माहौल की परवाह किए बिना कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए वीडियो बना रही हैं। वीडियो में वह अपने बीमार पति को भी कैमरे में दिखाती हैं, जो इलाज के दौरान बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। यह दृश्य देखकर कई लोग हैरान हैं और महिला के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि क्या रील बनाना बीमार पति की देखभाल से ज्यादा ज़रूरी है? इस वीडियो को अब तक 62 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और यह तेजी से शेयर किया जा रहा है। हालांकि कुछ यूजर्स इसे हल्के-फुल्के अंदाज में ले रहे हैं, लेकिन अधिकतर लोग महिला को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस तरह के व्यवहार को "संवेदनहीनता" करार दे रहे हैं।
अस्पताल में रील बनाती आंटी पर लोगों ने लिए मजेदार तंज
अस्पताल में भर्ती पति के पास रील बनाने वाली आंटी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने आंटी जी की चुटकी लेना शुरू कर दिया है और मजेदार कमेंट्स की भरमार लग गई है। एक यूजर ने लिखा, "यह तो पागलपन है, अंकल बीमार हैं और आंटी रील बना रही हैं।" वहीं, दूसरे ने तंज कसा, "लगता है अंकल का इंश्योरेंस बड़ा वाला है।" तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा, "अंकल की फील्डिंग तो सेट नहीं कर दी?" एक अन्य ने कहा, "शादी सच में बहुत खतरनाक है।" वहीं, एक यूजर ने चुटकी ली, "आंटी जी, मिशन सक्सेसफुल कर लिया क्या?"
Viral Video | social media