Advertisment

Reel बनाने वाले लड़के... चलती ट्रेन से यात्री ने सीने पर मारी लात, यूजर्स बोले- आ गया सुआद

एक लड़का रेलवे ट्रैक के किनारे रील बनाता नजर आ रहा है। जैसे ही तेज रफ्तार से ट्रेन उसके पास से गुजरती है, उसमें बैठे एक यात्री ने उस लड़के को अचानक लात मार दी।

author-image
Suraj Kumar
viral video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। रील नौजवानों पर इस कदर हावी है कि उन्‍हें जिंदगी सस्‍ती लगने लगी है। वे सांसों से जियादा तवज्‍जो व्‍यूज को देने लगे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया (social media) पर ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप भी सकते में आ जाएंगे। एक लड़का रेलवे ट्रैक के किनारे रील बनाता नजर आ रहा है। जैसे ही तेज रफ्तार से ट्रेन उसके पास से गुजरती है, उसमें बैठे एक यात्री ने उस लड़के को अचानक लात मार दी। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। 

रेलवे ट्रैक पर रील बनाना पड़ा भारी, ट्रेन यात्री ने युवक को मारी लात

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक रेलवे ट्रैक के किनारे रील बनाते समय घायल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक कैमरे के सामने पोज दे रहा था, तभी तेज़ रफ्तार से एक ट्रेन पास से गुजरती है। ट्रेन के दरवाज़े पर बैठा एक यात्री युवक को अचानक अपने पैर से लात मार देता है। लात लगते ही युवक संतुलन खो बैठता है और ज़मीन पर गिर पड़ता है।

सोशल मीडिया पर बंटा रिएक्शन, बहस तेज

यह वीडियो वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त बहस छिड़ गई है। कुछ यूज़र्स इसे युवक की लापरवाही बता रहे हैं और कह रहे हैं कि रेलवे ट्रैक जैसे संवेदनशील और खतरनाक स्थान पर रील बनाना जानलेवा हो सकता है। वहीं कई लोग ट्रेन यात्री के व्यवहार को अमानवीय और हिंसक बता रहे हैं।

कई यूज़र्स ने लिखा कि भले ही युवक गलत था, लेकिन उसे मारना उचित नहीं था। यात्री को समझाना चाहिए था, न कि हिंसक प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी।

Advertisment

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @la_ddu2028 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों बार देखा और शेयर किया जा चुका है।

लाइक और व्यूज़ की होड़ में जान से खिलवाड़

भारतीय रेलवे पहले भी कई बार चेतावनी दे चुका है कि रेलवे ट्रैक या प्लेटफॉर्म के पास वीडियो बनाना बेहद खतरनाक और अवैध है। यह न सिर्फ खुद की जान के लिए खतरा है बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी दांव पर लगाता है।

यह घटना सोशल मीडिया की 'वायरल होने की होड़' पर गंभीर सवाल खड़े करती है। केवल कुछ लाइक्स और व्यूज़ के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालने लगे हैं। यह वीडियो खासकर युवाओं के लिए एक सख्त चेतावनी है कि वे ऐसे स्टंट्स से बचें और डिजिटल पॉपुलैरिटी के चक्कर में अपनी ज़िंदगी से न खेलें।

कई यूज़र्स ने उड़ाया मजाक, कुछ ने बताया सबक

Advertisment

जहां एक ओर कुछ लोग इसे मनोरंजन का जरिया मानकर मज़ाक बना रहे हैं, वहीं कई लोगों ने कहा कि यह युवक के लिए एक 'करारा सबक' है। इस तरह की घटनाएं न केवल चेतावनी देती हैं, बल्कि यह भी दर्शाती हैं कि रील और रियल लाइफ में फर्क समझना कितना जरूरी है।

social media viral
Advertisment
Advertisment